Top News
Next Story
Newszop

फरीदाबाद में दो बसों में लगी भयंकर आग, कोई हताहत नहीं

Send Push

एसी चलाकर अंदर सो रहे थे ड्राइवर, जांच जारी

फरीदाबाद, 21 अक्टूबर . बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में सोमवार तडक़े तीन बजे दो बसों में आग लग गई. बस के अंदर ड्राइवर एसी चलाकर सो रहे थे. अचानक एक बस के एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ और बस के निचले हिस्से में आग लगनी शुरू हो गई. जैसे ही बस के अंदर धुंआ पहुंचा, ड्राइवर बाहर निकल आए और देखा की बस के नीचे हिस्से में आग लगी हुई है. बस ड्राइवर द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नाकामयाब रहे. वहीं कंस्ट्रक्शन साइट पर सो रहे मजदूरों को आग लगने की जानकारी मिली,तो देखा कि दो बसों में आग लगी है.

मजदूरों ने तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड को दी. 40 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची, जब तक बस के आधे से ज्यादा हिस्सों में आग लग चुकी थी. फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने करीब एक घंटे में दोनों बसों में लगी आग पर काबू पाया. मौके पर मौजूद मजदूर ने बताया कि रात करीब यह घटना तीन से चार के बीच में हुई है. यहां पर तीन बस खड़ी थी, लेकिन दो बसों में आग लगी, क्योंकि तीसरी बस को जल्दी-जल्दी हटा लिया गया था, नहीं तो उस में भी आग लग जाती. मजदूरों ने बताया कि आग एक ही बस में लगती, तो दूसरी बस भी बच जाती. लेकिन उसकी बस की चाबी नहीं मिली. इस वजह से उसमे भी आग लग गई. मजदूरों ने बताया कि सिर्फ बस में रखा ड्राइवर का सामान जल चुका है.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now