जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर जंक्शन और रेलवे स्टेशन मेट्रो के पिलर नंबर 148 के पास सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया। सीवर लाइन टूटने से करीब 10 फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। सूचना पर हेरिटेज निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीवर लाइन मरम्मत का काम शुरू कर दिया। सीवर लाइन और गड्ढे को दुरुस्त करने में करीब 15 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में यहां पर यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने एक तरफ के मार्ग को बंद कर दिया है। मार्ग बंद करने से इस मार्ग पर लम्बा जाम लग रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर जमीन के नीचे 600 एमएम की सीवर लाइन गुजर रही है। पानी के दबाव से यह लाइन करीब 8 से 10 फीट टूट गई। इससे मिट्टी में कटाव आने से सड़क धंस गई। गनीमत रहीं कि इस दौरान वहां से कोई नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले भी मेट्रो पिल्लर के आस-पास कई जगहों पर सड़क के बीचो-बीच गहरे गड्ढे बन चुके है। लेकिन दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई। आगामी 10 से 15 दिन तक यहां पर यातायात वन वे रह सकता है। एक्सईएन सिविल लाइन जोन दिनेश गुप्ता ने बताया कि सीवरेज लाइन टूटने से सड़क पर गहरा गड्ढा बन गया। सीवरेज लाइन का दुरुस्त करने में करीब 15 दिन का समय लग सकता है। मौके पर सुरक्षा के लिए कट्टे व बेरिकेंड्स लगा दिए गए है। मौके पर काम शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दिन पहले रात में एक स्कूटी सवार इस गड्ढे में गिर गया था। आस-पास मौजूद लोगों ने समय रहते उसे बाहर निकाल लिया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। उनका कहना है कि सड़क पर लगातार लोड बढ़ रहा है, जिससे नीचे की सीवर लाइन धंस गई है। गड्ढे की शुरुआत यहीं से हुई थी, जो अब बढ़ती जा रही है। यहां पास में ही मेट्रो का पिलर है। ऐसे में इससे मेट्रो लाइन को भी नुकसान हो सकता है। इसी जगह करीब 7-8 दिन पहले भी सड़क धंसी थी। तब निगम ने थोड़ी मिट्टी डालकर उसे भर दिया था, लेकिन पक्की मरम्मत नहीं की थी। अब वहां फिर से एक बड़ा और दो छोटे (करीब 4-5 फीट के) गड्ढे बन गए हैं। छोटे गड्ढों को अस्थाई तौर पर मिट्टी व कट्टों से ब्लॉक कर दिया है। बड़े गड्ढे के आस-पास सुरक्षा के दौरान बेरिकेड्स और मिट्टी के कट्टे लगाए गए है।
शहर की सड़कें असुरक्षित, सरकार बेपरवाह, जान हथेली पर लेकर घूम रहे आमजन
शहर के विकास में लगी एजेंसियों के चलते सड़कों पर चलने पर आमजन को डर लगने लगा है। कब और कहां सड़क पर गहरा गड्ढा हो जाए और आप वाहन सहित उसमें समा जाओ यह कोई नहीं कह सकता। सरकार आमजन की जान को लेकर पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रही है। इसके चलते आमजन की जान हमेशा खतरें में नजर आ रही है। बारिश के दौरान लगातार शहर में सड़कें धंसने के मामले सामने आ रहे है। खास तौर पर मेट्रो रेल लाइन के पिलर वाली सड़क पर अब तक करीब एक दर्जन मामले सड़क धंसने के सामने आ चुके है। सरकारी एजेंसियां काम में लापरवाही बरत रही है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन एजेंसियों द्वारा काम में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ सरकार एक्शन नहीं ले पा रही है। सरकार पर अफसरशाही भारी नजर आ रही है। बारिश के दौरान पूरे शहर की सड़कों का हाल बेहाल है। सड़कों पर गहरे गड्ढे नजर आने लगे है। घटिया काम की पोल खुलकर सामने आने के बाद भी दोषी अधिकारियों पर गाज गिराने की बजाय सरकार लापरवाही को अनदेखी कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर होगी कडी कार्रवाई : अपर प्रशासक
बाइक सवार अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटे 99 हजार
पांच दिवसीय गंगा के प्रति जागरूकता और आरती कार्यशाला का आयोजन
युवाओं के भविष्य और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा दें : मुख्यमंत्री
ऑपरेशन कालनेमि: कारी अब्दुल सहित 29 ढोंगी बाबा गिरफ्तार