हिसार, 3 मई . शहर थाना
क्षेत्र के
ऋषि नगर
के पास
धोबी घाट
स्थित एक
मोबाइल की
दुकान में
चोरी हो
गई. चोर
मोबाइल दुकान
से हजारों
के मोबाइल
चोरी करके
फरार हो
गए. सिटी थाना पुलिस
को दी
शिकायत में
असरावा गांव
के रहने
वाले दीपक
ने बताया
कि ऋषि
नगर में
धोबी घाट
रोड पर
डीसी मोबाइल
नाम की
दुकान है.
शुक्रवार मई
को रात
8.15 बजे बंद
करके घर
चला गया
था और
शनिवार सुबह
दुकान पर
आया तो
देखा कि
दुकान का
ताला टूटा
हुआ था
और शट्टर
खुला हुआ
था. दुकानदार
ने बताया
कि दुकान
का सारा
सामान बिखरा
हुआ था
और दुकान
के अंदर
से 15 पुराने
फोन गायब
मिले. यह
फोन ग्राहक
के रिपेयरिंग
के लिए
आए हुए
थे. दुकान
से कुल
30 फोन चोरी
हुए मिले.
दुकानदार ने बताया
कि चोरों
ने दुकान
का शटर
तोड़ा था.
रात 12 बजे
से लेकर
सुबह 5 बजे
के बीच
में चोरी
हुई है.
दुकान में
एक कैमरा
भी लगा
हुआ था
लेकिन चोर
कमरे की
चिप निकाल
कर ले
गए. फिलहाल
पुलिस ने
आसपास लगे
कैमरे खंगालने
से शुरू
कर दिए
हैं. चोरी
की सूचना
मिलने पर
शहर पुलिस
मौके पर
पहुंची और
आवश्यक जानकारी
जुटाकर जांच
शुरू की.
/ राजेश्वर
You may also like
इस दिन की जाती है मां दुर्गा के शाकंभरी स्वरूप की पूजा, जाने कारण
आज से मंडला के राजनगर में दो दिसवीय आदि उत्सव
सुबह बासी मुंह पानी पीने के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे 〥
विदेश मंत्री जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री लावरोव के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की
आईपीएल 2025: सीएसके की 'तीसरी सबसे करीबी हार' में आरसीबी को मिली 'ऐतिहासिक जीत'