उरई, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ग्राम पंचायतों द्वारा प्राप्त सूची का अनुमोदन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया गया। समिति ने 28 पंचायत सहायकों के चयन पर सम्मान पत्र प्रदान किए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी चयनित अभ्यर्थियों को अनुशंसा पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। कहा कि चयनित पंचायत सहायक अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहकर ग्रामीणों को जन सेवा केंद्र के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल सहित 221 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही चयनित सहायक विभागीय कार्यों जैसे आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, कॉप सर्वे, शौचालय, आवास, ग्राम पंचायत विकास योजना आदि की फीडिंग कार्यों में भी सहयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सम्मान पत्र से ग्राम पंचायत सचिवालयों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और ग्रामीणों को समयबद्ध सेवाएं प्राप्त होंगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अयोध्या राम प्रसाद आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
ये हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, इनपरˈ से गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए
सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च फिरˈ जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
शव यात्रा के दौरान पुण्य प्राप्ति के उपाय
देहरादून में महिला की शिकायत पर शस्त्र लाइसेंस निलंबित
पति के तोड़े हाथ, फिर भांजे के साथ भागˈ गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी