लातेहार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गारु थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्वे गांव निवासी वासुदेव भगत को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
वासुदेव भगत को ओझा गुनी के आरोप में उसी का भतीजा सुनेश्वर ने गोली मार कर घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में जेल भेज दिया।
मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि गत 19 जुलाई की रात को वासुदेव भगत अपने घर में कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान उसका भतीजा सुनेश्वर उरांव उसके घर पहुंचा और देसी बंदूक से उसपर फायरिंग कर दिया। सुनेश्वर का आरोप था कि उसका चाचा वासुदेव भगत ओझा गुनी का काम करता है और पूरे परिवार को परेशान कर रखा है।
इसी अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर सुनेश्वर ने अपने चाचा की हत्या करने के उद्देश्य से उसपर गोली चला दी थी। परंतु गोली हाथ में लगने के कारण वासुदेव घायल हो गया था। बाद में वासुदेव भगत के पुत्र के आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित कर मामले की छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपित को उसके घर साल्वे से ही गिरफ्तार कर लिया गया । छापेमारी दल में बारेसांढ़ थाना प्रभारी प्रभात दास ,सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन ,विजय कुमार ,इंद्रदेव राम, सहायक सब इंस्पेक्टर मिश्रा मांझी ,सुशोभन राय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
रात 2 बजे बच्चे का जन्म सुबह 6 बजे छुट्टी फिर 10 बजे काम करने चली गई मां, जानें कैसे हुआ ये सब`
ind vs eng: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में 8 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की एंट्री
तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग पर दोबारा काम शुरू, पांच महीने पहले हादसे में दबे थे 8 मजदूर
ITR Filling 2025: एक फॉर्म भरें और पाएं TDS रिफंड, ITR की जरूरत नहीं, सरकार का बड़ा फैसला
सैयारा फिल्म देख रोने लगे लवर्स, वीडियो में देखें आखिर क्यों इस जनरेशन को रियल लाइफ प्यार से ज्यादा ''रील लाइफ'' नहीं है भरोसा