सोनीपत, 29 जून (Udaipur Kiran) । गन्नौर क्षेत्र
के बेगा गांव में एक नाबालिग को बंधक बनाकर नग्न कर मारपीट करने और उसकी वीडियो वायरल
करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के परिजनों द्वारा गन्नौर थाना में शिकायत दर्ज
कराई गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई
की बात कही है।
पीड़ित किशोर
ने बताया कि वह घर के बाहर बैठा था, तभी गांव के दो युवक उसे दादा की रिटायरमेंट पर
काम करवाने और कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने गांव से बाहर एक बैठक में ले गए। वहां
पहले से कुछ अन्य युवक भी मौजूद थे। आरोप है कि वहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की
गई, कपड़े उतरवाकर नग्न कर कमरे में बंद किया गया और वीडियो बनाई गई।
परिजनों के
अनुसार, करीब एक महीने पहले गांव के कुछ युवकों से कोल्ड ड्रिंक पीने के दौरान कहासुनी
हुई थी, जिसे बाद में सुलझा लिया गया था। लेकिन अब उसी रंजिश के चलते यह वारदात की
गई। आरोपियों पर गाली-गलौज का भी आरोप है। शनिवार को पुलिस
ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की भी तकनीकी
जांच की जाएगी और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपराध कितना भी संगीन
हो, कानून की पकड़ से कोई बाहर नहीं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
'झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में अनियमितता के आरोपों की जांच कराएं', जेपीएससी चेयरमैन को राजभवन का पत्र
कालीगंज ब्लास्ट मामले में मुआवज़ा देने को लेकर कारण बताओ नोटिस का तृणमूल विधायक ने दिया जवाब
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन काे मिला तीन माह का एक्सटेंशन
पुडुचेरी भाजपा के निर्विरोध अध्यक्ष बने वीपी रामलिंगम
वार्ड संख्या 10 के उपचुनाव में गुनेश्वर मंडल ने मारी बाजी