कानपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरपी मिश्रा द्वारा पतारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया गया। इस दौरान तीन नियमित एवं तीन संविदा चिकित्साधिकारी, 15 नियमित कर्मचारी एवं 12 संविदा कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इस पर समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने और एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने के भी निर्देश दिये गये।
इसी तरह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एसपी यादव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहरबान सिंह का पुरवा, बिधनू का जायजा लिया गया। जिसमें तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजैनी में भी एक फार्मेसिस्ट अनुपस्थित पाया गया। डीटीसी गुजैनी में भी तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमित कुमार रस्तोगी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश्वर सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य घाटमपुर का जायजा लिया गया। इस दौरान 62 में से 42 नियमित एवं संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले। केन्द्र में मौजूद रोगियों से वार्ता (जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, गायनी वार्ड) की गयी। जिसमें किसी व्यक्ति ने पैसा उगाही जैसी कोई शिकायत नहीं करी।
इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरीपाल घाटमपुर का संयुक्त रूप से जायजा लिया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने और एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने के भी निर्देश दिये गये।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा