भीलवाड़ा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । भीलवाड़ा शहर में उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ करने वाले दो प्रतिष्ठानों का भंडाफोड़ करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बाजार नंबर 2 स्थित ऋषभ ट्रेडिंग और जेके एंटरप्राइज पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली खोपरा पावडर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यह नकली पावडर प्रसिद्ध मंगल ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा था।
यह कार्रवाई चंडीगढ़ स्थित स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा की शिकायत पर की गई। मिश्रा ने पुलिस को अवगत कराया था कि बाजार में कुछ दुकानों पर मंगल ब्रांड के नकली खोपरा पावडर की बिक्री हो रही है, जिससे न केवल ब्रांड की छवि खराब हो रही है, बल्कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ सकता है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भीलवाड़ा एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस टीम ने दोनों प्रतिष्ठानों पर दबिश दी और मौके से हजारों रुपये मूल्य का नकली माल बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से जो माल जब्त किया गया है, वह पहली नजर में असली ब्रांड के हूबहू जैसे पैकिंग में था, जिससे उपभोक्ताओं को आसानी से धोखा दिया जा सकता था। जांच में पाया गया कि पैकिंग, लोगो और लेबलिंग सब नकली थी।
कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह नकली माल स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया था या फिर किसी अन्य स्थान से आपूर्ति हो रही थी। पुलिस अब उन व्यक्तियों और फर्मों की तलाश में जुट गई है, जो इस गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस टीम ने दोनों प्रतिष्ठानों से दस्तावेज भी जब्त किए हैं और रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भी इस मामले की जांच के लिए सूचित किया गया है ताकि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच हो सके और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें बाजार में इस प्रकार के नकली उत्पाद बिकते हुए दिखें तो तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद
You may also like
उज्जैनः स्कूल में भारत माता, देवी-देवताओं की तस्वीर जलाने वाला शिक्षक शकील अहमद गिरफ्तार
भोपाल में किन्नर बनकर रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल, बनवा रखे थे फर्जी दस्तावेज
श्रावण मास में मुख्यमंत्री योगी ने की बाबा विश्वनाथ की आराधना
वाराणसी: मुख्यमंत्री ने देर शाम बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री
नीम के पेड़ के नीचे बैठे युवक की जहरीले जंतु के काटने से मौत