रीवा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लौआ लक्ष्मणपुर में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दाैरान दाेनाें पक्षाें के बीच खूब लाठी- डंडे और लात- घूंसे चले. घटना में तीन लाेग घायल हुए है, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार लौआ लक्ष्मणपुर में दाे परिवार के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है. शुक्रवार सुबह करीब दस बजे भी दाेनाें पक्षाें में जमीन काे लेकर विवाद शुरू हुआ जाे कुछ ही देर में हिंसक हाे गया. दोनाें परिवार आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे. घटना में एक पक्ष के पति पत्नी सहित तीन लोग घायल हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी इस मामले में कई बार कहासुनी हो चुकी है और ग्रामीणों व पुलिस ने मिलकर समझाइश देकर विवाद को शांत कराया था. लेकिन शुक्रवार को सुबह अचानक फिर झगड़ा शुरू हो गया और थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. हनुमंत लाल पटेल ने बताया कि हमारे यहां परिवार के बीच जमीनी विवाद था. एक महिला को दस लोगों ने मिलकर मारा है जिसमें गौरी पटेल गंभीर घायल हुई है. युवक के मुताबिक मारपीट के वक्त आनंद, मुकेश, भारती, रविता, राजदुलारी पटेल मारपीट के वक्त मौजूद थीं.
सूचना के बाद माैके पर पहुंची सगरा थाना पुलिस ने घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
रामनगर के भरत मिलाप में चारों भाइयों को गले मिलते देख श्रद्धालु आह्लादित
नेपाल : भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में आए लोगों में 18 के शव बरामद
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई` एक 'ग्लास खुद के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात
Cricket News : क्या वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह पर है खतरा? ये 3 युवा खिलाड़ी बन सकते हैं विकल्प
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 फैसले