जयपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर प्रदेश के न्यायिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश दूसरे दिन भी जारी रहा। जिसके चलते प्रदेश की अदालतों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ। अदालतों ने मुकदमों में आगामी दिनों की तारीखें दी। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 25 जुलाई को बैठक बुलाई है। जिसमें हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के साथ-साथ प्रमुख वित्त और प्रमुख विधि सचिव को बुलाया गया है।
प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रवक्ता योगेश महर्षि ने बताया कि शनिवार को कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर में रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं सीजे सहित अन्य के नाम ज्ञापन दिया गया। दूसरी ओर कुछ कर्मचारी भूख हड़ताल में शामिल हुए। महर्षि ने बताया कि मुख्य सचिव स्तर पर 25 जुलाई को बैठक होने की जानकारी मिली है, लेकिन उसमें कर्मचारी संघ को नहीं बुलाया गया है। ऐसे में यह बैठक केवल छलावा मात्र है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
युवक की हत्या करने वाले दो आरोपित चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार
वाराणसी के कराटे खिलाड़ियों की लखनऊ में चमक, शिवेश ने स्वर्ण, आदित्य ने रजत पदक जीता
प्रभाष जोशी के 88वें जन्मदिन पर 'प्रभाष प्रसंग': इमरजेंसी और लोकतंत्र पर हुआ विमर्श, दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
बरेका के इंजनों की गूंज एक बार फिर विश्व पटल पर – मोजाम्बिक को 3300 एचपी डीजल लोकोमोटिव का सफल निर्यात
भारत की आध्यात्मिक शक्ति ने हमेशा संकट के समय में भारत का मार्गदर्शन किया: डॉ मनसुख मांडविया