कोलकाता, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कोलकाता में कथित दुष्कर्म के मामले को लेकर स्थिति और जटिल होती जा रही है। एक ओर जहां आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में लाया गया है, वहीं दूसरी ओर पीड़िता के पिता के बयान से मामले में नया मोड़ आ गया है। इस बीच कोलकाता पुलिस ने मामले की सच्चाई तक पहुंचने के लिए नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जो सभी पहलुओं से जांच में जुटा है।
कोलकाता पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम डिवीजन के एक सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में नौ सदस्यीय एसआईटी गठित की है। यह टीम आईआईएम कोलकाता परिसर के उस स्थान की फॉरेंसिक जांच कर चुकी है जहां कथित तौर पर घटना हुई। मौके से साक्ष्य एकत्र कर जांच की दिशा तय की जा रही है।
इससे पहले हरिदेवपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आईआईएम कोलकाता के द्वितीय वर्ष के छात्र महावीर तोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। शिकायत में कहा गया है कि छात्रा को शुक्रवार दोपहर परामर्श सत्र के नाम पर संस्थान बुलाया गया, जहां उसे भोजन और सॉफ्ट ड्रिंक दिया गया। छात्रा ने आरोप लगाया कि वह बेहोश हो गई और जब होश आया तो खुद को यौन उत्पीड़न की स्थिति में पाया।
हालांकि, अब पीड़िता के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उनका कहना है कि बेटी ने बताया कि वह वाहन से गिर गई थी और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन एफआईआर में बयान दर्ज कर लिया। इस बयान से मामले की गंभीरता को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
——-
संस्थान का आधिकारिक बयान
आईआईएम कोलकाता के प्रभारी निदेशक सैबाल चटर्जी ने बयान जारी कर कहा है कि संस्थान मामले की निष्पक्ष जांच के पक्ष में है और पूरी प्रक्रिया में कानून व आंतरिक नीतियों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कह कि हम परिसर की गरिमा, सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि अफवाहों से बचें और जांच प्रक्रिया को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ने दें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़िता संस्थान की छात्रा नहीं है, लेकिन संस्थान इस गंभीर शिकायत को पूरी संजीदगी से ले रहा है और पुलिस को जांच में पूरा सहयोग दे रहा है।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच और अन्य प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। वह फिलहाल 19 जुलाई तक हिरासत में है। पीड़िता के पिता क्या कहते हैं यह मायने नहीं रखता है। पीड़िता ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है और इस पर केंद्रित होकर के जांच आगे बढ़ाई जा रही है। बहुत जल्दी सच्चाई सामने आ जाएगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
वीजा मुफ्त मिलने पर 92 प्रतिशत भारतीय युवा ग्लोबल जॉब्स के लिए आवेदन करने की रखते हैं इच्छा : रिपोर्ट
वाराणसी : शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित वापसी के लिए हवन किया गया
दक्षिण कोरिया: पूर्व राष्ट्रपति येओल की पत्नी से जुड़े 10 ठिकानों पर विशेष जांच दल ने मारी रेड
Rajasthan Rains: जोधपुर में बारिश के बाद आवासीय इमारत के बाहर की जमीन धंसी, घटना सीसीटीवी में कैद
job news 2025: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली हैं भर्ती, इस तारीख तक कर देना हैं आवेदन