मुरादाबाद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता बालक वर्ग में पारकर इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। इसके अलावा बालिका वर्ग में मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज की टीम पहुंची जिसे विजेता घोषित कर दिया गया। विजेता पारकर इंटर कॉलेज और मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज की टीम 20 अगस्त को होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। शनिवार को पारकर इंटर कॉलेज मैदान पर तीनों वर्गों के मैच खेले गए।
टीम ने अंडर-14 वर्ग में एसएस इंटर कॉलेज को 1-0 के अंतर से हराया। मैच का एकमात्र गोल मो. दाबर ने किया। अंडर-17 वर्ग में मेजबान टीम ने हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज को रोमांचक मुकावले में 1-0 से मात दी। मैच का एकमात्र गोल पारस ने दागा। वहीं, अंडर-19 वर्ग में पारकर इंटर कॉलेज में एसडीएम इंटर कॉलेज को 2-0 के अंतर से हराया। विजेता टीम के लिए भूपेंद्र और मो. एहसान ने गोल किए। इसके अलावा बालिका वर्ग में केवल मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज की टीम पहुंची जिसे विजेता घोषित कर दिया गया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य एसके नेथन और डॉ. वंदना सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में पारकर इंटर कॉलेज, हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज, एसडीएम इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज, आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, आरएन इंटर कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर वीर सिंह, मनीष मसीह, अनूप सिंह, फैसल मसरूर सिद्दीकी, अभिषेक राय, आशीष रस्तोगी समेत कई लोग मौजूद रहे। विजेता पारकर इंटर कॉलेज और मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज की टीम 20 अगस्त को होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Haryana Rain Alert : हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! क्या होगा जनजीवन पर असर?
17 अगस्त को मौसम का तांडव: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, क्या आप तैयार हैं?