भोपाल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उच्च शिक्षा विभाग एवं Madhya Pradesh हिंदी ग्रंथ अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में स्नातक द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम एवं Indian ज्ञान परंपरा पुस्तक लेखन पर दो दिवसीय कार्यशाला का पलाश रेजीडेंसी, टीटी नगर भोपाल में 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को आयोजित की जा रही है. कार्यशाला का शुभारंभ उच्च शिक्षा आयुक्त प्रबल सिपाहा करेंगे.
विशेष कर्तव्स्थ अधिकारी धीरेंद्र शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि कार्यशाला में 19 विषय के अध्यक्ष, केंद्रीय अध्ययन मंडल एवं एक-एक सदस्य/प्राध्यापक, Indian ज्ञान परंपरा के पुस्तक लेखक, विषय विशेषज्ञ सहित 150 अधिकारी शामिल होंगे. दो दिन तक चलने वाली कार्यशाला में 19 शिक्षाविदों के साथ स्नातक द्वितीय वर्ष के मेजर विषय पर चर्चा की जाएगी. स्नातक द्वितीय वर्ष के डीएससी विषय पर चर्चा, शिक्षाविदों के साथ स्नातक द्वितीय वर्ष के माइनर विषय पर चर्चा, स्नातक द्वितीय वर्ष के मेजर, डीएससी एवं माइनर विषय पर प्राप्त सुझावों के आधार पर पाठ्यक्रम में संशोधन, 19 विषय के अध्यक्ष/सदस्य द्वारा संक्षिप्त प्रतिवेदन का वाचन / समाहार,Indian ज्ञान परम्परा पर पुस्तक लेखन के संबंध में चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में संचालक मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी, भोपाल अशोक कड़ेल, अध्यक्ष मप्र शुल्क विनियामक आयोग, भोपाल डॉ. रविंद्र कान्हेरे, सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली डॉ. अतुल कोठारी का उद्बोधन होगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर को कराया गया खाली
 - Devuthani Ekadashi 2025 Puja Vidhi And Mantra : देवउठनी एकादशी पूजा विधि और मंत्र, ऐसे जगाएं श्रीहरि को 4 माह की निद्रा से, जाग उठेगा आपका भी भाग्य
 - Mohammad Azharuddin Sworn In As Telangana Minister : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना सरकार में बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
 - प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा, रजत महोत्सव में लेंगे हिस्सा
 - महिला वर्ल्ड कप: भारतीय क्रिकेट टीम की मुरीद हुई दुनिया, किसने क्या कहा




