बिजनौर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में किरतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
किरतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गढ़ीकपुरा निवासी किसान नरेश आज खेत में काम करने गया था। इस दाैरान गांव के ही गजेंद्र, शो सिंह, नरेंद्र और पित्तनहेड़ी निवासी नीति ने नरेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस मामले में किसान भाई रोहतास सिंह ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि शोर सुनकर वह और उसका भाई धर्मपाल सिंह अपने भाई नरेश को बचाने के लिए पहुंचे तो देखा कि वाे खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि हमलावरों के पास लाइसेंसी राइफल हैं, जिनका लाइसेंस निरस्त कराया जाना जरूरी है। थानेदार ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना में जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।——————–
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
फ़ीस और रिज़र्व फंड की बढ़ोतरी के बीच भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ऑस्ट्रेलिया की पढ़ाई कितनी आकर्षक?
Crisil Ratings का दावा! GST कट के बाद टू-व्हीलर इंडस्ट्री को मिलेगा बूस्ट, बिक्री में आएगा 6% तक उछाल
जीएसटी 2.0 के बाद एफआईआई स्टॉक मार्केट में खरीदारी करेंगे या अभी और बिकवाली बाकी है? इन फैक्टर्स पर दारोमदार
अमेरिका लगा सकता है रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध, ट्रंप ने दिए संकेत
ENG vs SA: टूट गया है भारत का ये विश्व रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने किया ध्वस्त