उत्तरकाशी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । गंगोत्री हाईवे पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुंडा नोलियासौड के पास शनिवार को एक कार एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए।
जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक देवीधर की ओर जा रही सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुंडा नोलियासौड के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार में सवार व्यक्ति को गाड़ियों के दरवाजा तोड़कर घायल निकालकर 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय डुंडा भेजा गया। जिसमें एक व्यक्ति को सर में गंभीर छोटे होने के कारण राजकीय चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर किया गया, अन्य तीन घायल व्यक्तियों का उपचार राजकीय चिकित्सालय डुंडा में चल रहा है।
घायल: उत्तम पुत्र सुंदरलाल निवासी बोर्न उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष,आशीष भारती पुत्र राकेश भारती निवासी ग्राम ब्याली बड़कोट उम्र 30 वर्ष,गगन पुत्र मोहन निवासी बोन उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष,कैलाश पुत्र लक्ष्मण निवासी जुणगा धरासू उम्र 30 वर्ष ,गंभीर रूप से घायल गगन पुत्र मोहन निवासी बोन उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष को उत्तरकाशी रेफर किया गया है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
भारतीय क्रिकेट का 'वैभव' हैं सूर्यवंशी, घरेलू क्रिकेट में तपकर बनेंगे 'कुंदन'
चूहा हो या छिपकली, मक्खी हो या मच्छर, चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग, आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा, SBI समेत इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
Rajasthan: अजमेर दरगाह क्षेत्र से बेदखली के नोटिस पर हाईकोर्ट का स्टे, 6 साल पहले अदालत दे चुकी है राहत
आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला. जान गए तो बन जायेंगे 2 करोड़ के मालिक