नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 04 अगस्त से शुरू होगा। यह सत्र पूरी तरह से कागज रहित यानी पेपरलेस होगा। इसे एनईवीए यानी राष्ट्रीय ई-विधान अनुप्रयोग प्लेटफॉर्म के जरिए आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह सत्र 04 अगस्त से 08 अगस्त तक चलेगा, हालांकि जरूरत पड़ने पर इसकी अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। सत्र की बैठकें हर दिन दोपहर 2 बजे शुरू होंगी और जब तक कार्यसूची पूरी नहीं हो जाती, तब तक चलेंगी।
पेपरलेस व्यवस्था के तहत विधानसभा के सदस्यों से कहा गया है कि वे अपने सभी नोटिस, सवाल और प्रस्ताव अब केवल एनईवीए पोर्टल पर ही जमा करें। नियम 280 के तहत अगर कोई सदस्य विशेष विषय पर चर्चा करना चाहता है, तो उन्हें उस विषय का नोटिस पहले दिन शाम 5 बजे तक पोर्टल पर देना होगा। हर दिन ऐसे विषयों में से 10 को लॉटरी के जरिए चुना जाएगा, जिसकी प्रक्रिया सुबह 11 बजे सचिव कक्ष में होगी।
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सदस्य अपने मुद्दों को छोटे, स्पष्ट और एक विभाग से संबंधित रखें कि उनके प्रश्न या मुद्दे सिर्फ 8 से 10 पंक्तियों में हों। सदन में चर्चा भी सिर्फ उन्हीं बातों तक सीमित रहे जो पहले से दी गई हों।
डिजिटल प्रक्रिया में किसी को परेशानी न हो, इसके लिए विधानसभा में एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है जो हर कार्यदिवस सुबह 9:30 से शाम 06 बजे तक खुला रहेगा।
——————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
बीसलपुर बांध में पानी की घटती आवक के चलते तीन गेट बंद
एपस्टीन केस के धागों में उलझे ट्रंप, गिस्लेन मैक्सवेल ने गवाही के लिए रखी शर्त
बिहार में आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन में नाम 'सैमसंग', पिता का नाम 'आईफोन', माता का नाम 'स्मार्टफोन' लिखा
PMMY – क्या आपको अपना व्यवसाय बढ़ाना हैं, सरकार इस स्कीम से दे रही हैं बिना गारंटी के लोन
Mahila Samman Savings Certificate- बुढ़ापे की नहीं रहेगी चिंता, इस योजना में करें निवेश