भोपाल, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को आज (शुक्रवार को) शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दोनों शिक्षकों को वर्ष-2025 का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में दमोह जिले की शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक शीला पटेलऔर आगर-मालवा जिले की माध्यमिक शिक्षक शासकीय ईपीईएस माध्यमिक शाला खेरिया सुसनेर में पदस्थ भेरूलाल ओसारा शामिल हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित शिक्षकों का चयन उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मेंकिये गये उल्लेखनीय कार्य के लिये सम्मानित होंगे। इन शिक्षकों ने अपनी शालाओं में बच्चों को खेल-खेल में आनंदमयी शिक्षा दी है। इसके साथ ही इन शिक्षकों ने विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिये ईको क्लब और क्लैप क्लब के संयोजन से ठोस कार्य किया है। बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करने के लिये नुक्क्ड़ नाटक का सहारा लिया है। इन शिक्षकों ने डिजिटल युग की महत्ता को समझते हुए विद्यार्थियों में ऑनलाइन सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयनित शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिये सम्मानित होने वाले शिक्षक प्रदेश के अन्य शिक्षकों के लिये भी प्रेरणा का कार्य करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
रात में एक घंटे तक चिल्लाता रहा... कानपुर में पुलिस हिरासत में युवक ने किया सुसाइड, बाथरूम में लटकता मिला शव
GST Rate Cut: मदर डेयरी और अमूल UHT दूध होगा सस्ता, 22 तारीख से कम हो जाएगी कीमत, जानें कितने बचेंगे पैसे
अगर डॉलर और रुपया` हो जाएं बराबर, तो ये चीजें मिलेंगी इतनी सस्ती कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे
64 साल पहले इतने` में मिलता था 10 ग्राम सोना कीमत जान नहीं होगा यकीन
छक्का खाकर भड़के Tanzim Hasan, अगली ही गेंद पर Babar Hayat को जबरदस्त बोल्ड कर दिया अग्रेसिव सेंड-ऑफ; VIDEO