-वीडियो कॉल पर बेटे से हुई बात से परेशान पिता को मिली राहत
हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । आत्महत्या करने जा रहे एक युवक को उसके पिता की गुहार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बचा लिया। बेटे के बचने पर पिता ने नम आंखों से पुलिस का आभार जताया।
पुलिस सूत्राें के मुताबिक देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार में अपने पुत्र के वीडियो कॉल के माध्यम से हर की पैड़ी, हरिद्वार में आत्महत्या करने की बात कही। वीडियो कॉल के दौरान काॅलर के पीछे काले-सफेद रंग की टाइल्स और माँ गंगा जी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।
पुलिस कंट्रोल रूम में तैनाम ड्यूटी कर्मी ने लोकेशन की पहचान कर हरकी पैड़ी मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात उप निरीक्षक हरि प्रसाद एवं चौकी हरकी पैड़ी को सूचना दी तथा जल्द युवक की तलाश के निर्देश दिए।
मामले की नजाकत को समझते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाश शुरू की और युवक को सुरक्षित रूप से ढूंढ निकाला। युवक को समझाकर उसे पुलिस चौकी हरकी पैड़ी लाया गया।
कंट्रोल रूम के माध्यम से जानकारी मिलने पर युवक के परिजन चौकी हर की पौड़ी पहुंचे, जहां युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर उनका धन्यवाद किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
स्पेस स्टेशन से जब शुभांशु शुक्ला ने पत्नी कामना को किया फोन, एक ऐतिहासिक और भावुक पल की कहानी
इस मंत्र के बिना यात्रा करना हो सकता है जोखिम भरा! जानें कौन सा है ये 'सेफ्टी मंत्र'
अकबर, औरंगज़ेब और बाबर पर एनसीईआरटी की किताब में क्या बदला कि हो गया विवाद
ससुराल पहुंचते ही दुल्हन को आने लगे चक्कर, शक करते हुए दूल्हे ने सुहागरात पर दे दी ऐसी चीज, देखते ही वह भड़की, फिर.
CM के काफिले की गाड़ियां बंद... पानी मिला डीजल भरवाया गया, जांच रिपोर्ट आने के बाद पेट्रोल पंप सील, मालिकों पर FIR