पानीपत, 24 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव मच्छरौली के पास एक तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया। दूसरे भाई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंगलवार को संदीप ने पुलिस को बताया कि वह समालखा के गांव आटा का रहने वाला है। मृतक उसका चचेरा भाई सुरेंद्र था। जोकि पेशे से किसान था। वह अपने छोटे भाई विनोद के साथ बाइक पर सवार होकर गांव मच्छरौली स्थित खेत में गया था। जहां से शाम को वे दोनों वापस लौट रहे थे। लौटते वक्त उनकी बाइक को एक तेज गति से आ रहे पिकअप गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई सड़क पर गिर गए।
वह टक्कर लगने के बाद सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर गिरा था। जबकि सुरेंद्र सड़क पर ही गिर गया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। अस्पताल में कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री