– रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की सीसीटीवी कैमरा परियोजना की समीक्षा
नई दिल्ली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इंजनों और कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रगति की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। रेल मंत्री से यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि उत्तर रेलवे के लोको इंजनों और कोचों में सीसीटीवी कैमरों का सफल परीक्षण किया जा चुका है। रेल मंत्री ने सभी 74,000 कोचों और 15,000 लोको में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति दे दी है। प्रत्येक कोच में चार डोम कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें से दो प्रत्येक प्रवेश द्वार पर होंगे। लोकोमोटिव में छह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो इंजन के आगे, पीछे और दोनों तरफ की निगरानी करेंगे। साथ ही, इंजन की आगे और पीछे की कैब में एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि ये कैमरे नवीनतम मानकों वाले होंगे और मानकीकरण, परीक्षण और गुणवत्ता (एसटीक्यूसी) प्रमाणित होंगे, जिससे कि बेहतर निगरानी संभव हो सकेगी।
केंद्रीय रेल मंत्री ने भी बैठक के दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि ये कैमरे तेज़ गति (100 किमी प्रति घंटे से अधिक) पर भी स्पष्ट वीडियो रिकॉर्ड करें और कम रोशनी में भी अच्छी क्वालिटी की फुटेज दें। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया एआई मिशन के तहत कैमरों द्वारा रिकॉर्ड किए गए डेटा का विश्लेषण करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जा सकता है।
बैठक के दौरान रेल मंत्री ने यात्रियों की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखते हुए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से रेलवे को सुरक्षित और संरक्षित बनाने पर भी जोर दिया।
————–
(Udaipur Kiran) / prashant shekhar
You may also like
जवान लड़की देखी और फिर कपड़े उतारने लगी 40 मुस्लिमों की भीड़. ठहाके मार मारकर सबने किया छात्रा का बलात्कारˈ
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदमˈ
पहले पत्नी को नशा दिया, फिर चालू किया कैमरा और बुला लिया दोस्त… जानिए इस खौफनाक साजिश की पूरी कहानीˈ
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार, प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थरˈ
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़: बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक