Prayagraj, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में Saturday की रात मेले में डांस करते समय भीड़ में फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस टीम ने sunday को गिरफ्तार किया. यह जानकारी sunday को सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया राजकुमार मीना ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुट्ठीगंज के ऊंचा मंडी निवासी आशुतोष यादव उर्फ मुकुन्द यादव पुत्र सूरज यादव है. इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया.
उल्लेखनीय है कि Saturday की रात मुट्ठीगंज क्षेत्र में ऐतिहासिक काली स्वांग के दौरान भीड़ के बीच में अचानक असलहे से एक युवक ने कई राउंड गोली चला दिया. अचानक गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई. हालांकि इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
पाकिस्तानी फौज का PoK में नरसंहार: खून से सनी गलियां-अंधाधुंध गोलीबारी-दर्जनों की मौत
Bareilly Arson: बरेली में उपद्रव की साजिश के तहत तौकीर रजा ने बाहर से बुलाए थे बदमाश!, सूत्रों के मुताबिक पुलिसकर्मियों की हत्या की कराई जानी थी हत्या
कुशीनगर में मुठभेड़ के बाद इनामी पशु तस्कर सुग्रीव कुशवाहा गिरफ्तार
बेटे ने पिता की पांचवीं शादी से गुस्से में आकर की हत्या, गोली मारकर ले ली जान!
आरएसएस प्रमुख का आर्थिक और सामाजिक विकास पर जोर, पर्यावरण संरक्षण पर दिए सुझाव