बाराबंकी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . थाना बड्डूपुर क्षेत्र में शराब पीकर आये पुत्र ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली. इस हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों की मदद से उसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी फतेहपुर भेजा गया.
घटना थाना बड्डूपुर क्षेत्र की है. जहां पर स्थानीय निवासी अरकिल (24) देर शाम शराब के नशे में घर पहुंचा. घर पर मौजूद पिता ने बेटे को शराब के नशे में देखकर पिता फूलचंद ने जमकर उसे डांट दिया. जिससे पिता पुत्र के बीच जमकर बहस होने लगी. इस दौरान डांट से क्षुब्ध बेटे ने घर में रखा पेट्रोल शरीर पर डालकर आग लगा ली. आग की जद में आते ही युवक ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर दौड़े परिजनों ने किसी तरह से आग बुझाई और आनन-फानन में सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया. जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया.
इस सम्बंध में सीएचसी प्रभारी अवनीश चौधरी ने बताया, युवक क़रीब 20 प्रतिशत झुलस चुका है जिसका इलाज किया जा रहा है समय पर परिजन उसे अस्पताल ले आने की वजह से जल्द ही युवक की हालत में सुधार हो जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like

मप्र में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, सतना-मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा टला

उदयपुर में दिनभर बारिश, उदयसागर बांध के दो गेट खोले

गोपाष्टमी पर प्रदेश की सभी पात्र गोशालाओं में मनाया जाएगा महोत्सव

म्योर मिल की ऐतिहासिक जमीन राज्य सरकार के कब्जे में, लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्र पर हुआ पुनर्प्रवेश

चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” से प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण शक्ति और समर्पण के साथ सहायता कार्यों में जुटें भाजपा कार्यकर्ता: जेपी नड्डा




