बार्सिलोना, 21 अप्रैल . डेनमार्क के टेनिस स्टार होल्गर रून ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नंबर-2 कार्लोस अल्कराज को हराकर बार्सिलोना ओपन 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया.
रून ने खिताबी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7-6 (8/6), 6-2 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही उन्होंने करीब एक साल बाद कोई खिताब अपने नाम किया.
यह मुकाबला खास इसलिए भी रहा क्योंकि अल्कराज अपने पिछले 23 क्ले कोर्ट मैचों में सिर्फ दूसरी बार हारे हैं.
होल्गर रून ने जीत के बाद कहा, ये एक पागलपन भरा एहसास है. करीब एक साल बाद खिताब जीतना मेरे लिए बेहद खास है. कार्लोस जैसे खिलाड़ी और अच्छे दोस्त को फाइनल में हराकर ये पल मेरे लिए खास है. मैंने पूरे मैच में संयम बनाए रखा और रणनीति के साथ खेला.
फाइनल मुकाबले की शुरुआत में कार्लोस अल्कराज ने पांचवें गेम में ब्रेक लेकर बढ़त बनाई थी, लेकिन रून ने तुरंत वापसी करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया. इसके बाद रूने ने 10वें गेम में दो सेट पॉइंट बनाए, हालांकि अल्कराज ने उन्हें बचा लिया. पहला सेट टाई-ब्रेक तक गया, जहां रून ने मौके का फायदा उठाते हुए पहला सेट अपने नाम कर लिया. यह इस हफ्ते अल्कराज का पहला सेट था जो उन्होंने गंवाया.
दूसरे सेट में अल्कराज ने शुरुआत में दो ब्रेक प्वाइंट जरूर बनाए, मगर रून ने उन्हें बचाया. तीसरे गेम के बाद अल्कराज ने मेडिकल टाइमआउट लिया और फिर कोर्ट पर लौटे. हालांकि तब तक होल्गर रून ने मैच की पकड़ मजबूत कर ली थी. रून ने दो बार अल्कराज की सर्विस ब्रेक करते हुए दूसरा सेट 6-2 से अपने नाम कर खिताब जीत लिया. अल्कराज, जो इससे पहले मोंटे कार्लो मास्टर्स जीत चुके हैं और फ्रेंच ओपन की तैयारी कर रहे हैं, वह बार्सिलोना में अपना तीसरा खिताब जीतने से चूक गए.
—————
दुबे
You may also like
चाणक्य नीति: चरित्रहीन महिलाओं की पहचान के लक्षण
IPL 2025: Mumbai Indians Crush Chennai Super Kings by 9 Wickets, Seal Third Consecutive Win
पति पत्नी का तलाक करवा देती है ये बातें, आचार्य चाणक्य से सीखे शादीशुदा रिश्ते को बचाने के जरुरी टिप्स ∘∘
चाणक्य के अनुसार अच्छी चरित्र वाली महिलाओं में होती है ये 3 गुण. देखते ही करें पहचान ∘∘
आचार्य चाणक्य की सलाह: पत्नी को न बताएं ये चार बातें