मीरजापुर, 12 मई . इतिहास और संस्कृति के प्रतीक अशोक स्तंभ को अब मण्डलायुक्त कार्यालय की शोभा बढ़ाने का सौभाग्य मिला है. सोमवार को विन्ध्याचल मण्डल के मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कार्यालय परिसर में अशोक स्तंभ की स्थापना कर उसका अनावरण किया. इस प्रतीक की स्थापना केवल एक सजावटी पहल नहीं, बल्कि एक गहरी प्रेरणा का स्रोत है — जो हर आगंतुक को ईमानदारी, सत्य और निष्ठा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा.
मण्डलायुक्त त्रिपाठी ने कहा कि अशोक स्तंभ शक्ति, साहस और गरिमा का प्रतीक है. इसके शीर्ष पर अंकित ‘सत्यमेव जयते’ न केवल एक आदर्श वाक्य है, बल्कि कार्य संस्कृति की रीढ़ भी बन सकता है.
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम, अपर आयुक्त न्यायिक आशीष कुमार मिश्रा, मुख्य अभियंता राम स्वरूप, अधीक्षण अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह तथा नाजिर मनोज कुमार समेत आयुक्त कार्यालय के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
'ऑपरेशन सिंदूर' पर विवादित टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान दिल्ली से गिरफ्तार
निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते के बारे में साझा की दिलचस्प बातें
DC vs GT: गुजरात टाइटंस के प्लेइंग 11 में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, एक महीने का लगा था बैन
एफपीआई का घरेलू शेयर बाजार में भरोसा कायम, मई में अभी तक किया 18,620 करोड़ का निवेश