उदयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी और थाना सविना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 8 किलो 288 ग्राम गांजा जब्त किया है. साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया गया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जिला Superintendent of Police योगेश गोयल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में अतिरिक्त Superintendent of Police शहर उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी सविना अजय सिंह राव तथा जिला स्पेशल टीम (DST) ने संयुक्त प्रयास किया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रतन सिंह पुत्र नाथूलाल निवासी गांव टेकन, थाना कूण, जिला सलुम्बर और गोविंद कुमार पुत्र लिम्बाराम निवासी गांव पेमला कुई, थाना भींड़र, जिला उदयपुर के रूप में हुई है. दोनों के कब्जे से कुल 8 किलो 288 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. बरामद किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹2 लाख आंकी गई है. पुलिस ने गांजा की तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.
दोनों आरोपियों को धारा 8/20 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले में प्रकरण संख्या 419/2025 दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी कब से इस अवैध कारोबार में लिप्त हैं और किन अन्य लोगों की इसमें संलिप्तता है, इस संबंध में पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ जारी है.
You may also like
Kidney Failure Signs : पानी पीने के बाद अगर दिखें ये बदलाव, तो समझ लें किडनी दे रही SOS सिग्नल
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास` गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
तान्वी शर्मा ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ नो किंग प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे