गोरखपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चौरीचौरा की क्रांतिकारी भूमि डुमरी खुर्द में Saturday को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान चौपाल का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से फसलों एवं कृषि से जुड़ी समस्याओं पर संवाद किया. किसानों ने अपनी परेशानियों को साझा किया, जिन पर कृषि मंत्री ने समाधान का भरोसा दिया.
चौपाल के दौरान कृषि मंत्री पहले मंच पर पहुंचे, लेकिन तत्पश्चात मंच से उतरकर खटिया पर बैठ गए और वहीं से किसानों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा हैं. किसान अन्नदाता हैं और अन्नदाता भगवान का स्वरूप हैं.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के हित में अनेक ऐतिहासिक कदम उठा रही है. गेहूं का समर्थन मूल्य 160 रुपए बढ़ाकर 2585 रुपए किया गया है, चना पर ₹225, मसूर पर ₹300 और सरसों पर ₹250 की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने कहा कि दलहन-तिलहन की खेती के साथ-साथ एकीकृत कृषि को बढ़ावा देने की जरूरत है.
मंत्री ने किसानों को फल, फूल, चना, मसूर, सरसों की खेती के साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन और मुर्गी पालन जैसी वैकल्पिक गतिविधियों से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि एफपीओ बनाकर हजारों किसानों को एक साथ जोड़कर स्वयं की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें, केंद्र सरकार एफपीओ को हर संभव सहयोग दे रही है.
इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लाभ प्राप्त करें. डीबीडब्लू-303 और 222 किस्म पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. साथ ही बताया कि गेहूं ₹24, चना ₹52 और मटर ₹36 प्रति किलो सरकारी दर से उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने यह भी बताया कि गोरखपुर जिले के पांच हजार किसानों को सरसों का मिनी किट वितरित किया जाएगा.
इससे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने कृषि मंत्री का अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वहीं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, विधायक ई. सरवन निषाद सहित अन्य नेताओं ने भी स्वागत किया.
शहीदों को किया नमन, स्मारक के सौंदर्यीकरण के निर्देश
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चौरीचौरा शहीद स्मारक पहुंचकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने वहां के टूटे हुए स्तंभ की मरम्मत कराने के निर्देश दिए और कहा कि चौरीचौरा की यह ऐतिहासिक धरती उन्हें गर्व का अनुभव कराती है.
इस दौरान विधायक ई. सरवन निषाद, बांसगांव विधायक डॉ. विमलेश पासवान और डीएम दीपक मीणा ने शहीद स्मारक की दुर्दशा पर नाराजगी जताई और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई. विधायक डॉ. पासवान ने कहा कि “यदि बजट नहीं है, तो हमसे लेकर स्मारक का सौंदर्यीकरण कराएं.”
विधायक ई. सरवन निषाद के नेतृत्व में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर लगाकर कृषि मंत्री का फूल-माला से भव्य स्वागत किया. मंत्री ने इस सम्मान के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
केंद्रीय मंत्री ने कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया, जहां अधिकारियों ने किसानों को कृषि यंत्रों के उपयोग और योजनाओं की जानकारी दी.
इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने डुमरी खुर्द स्थित शिव मंदिर व माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और पौधारोपण किया. उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए.” उन्होंने स्वयं भी पौधारोपण किया और कहा कि अधिक वृक्षारोपण जीवन का लक्ष्य बनना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया.
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, कामेश्वर सिंह, डॉ. सत्य प्रकाश दूबे, ओमप्रकाश धर द्विवेदी, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी राजकरन नैय्यर, सीडीओ शास्वत त्रिपुरारी, एसडीएम कुंवर सचिन सिंह, सीओ अनुराग सिंह, तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता, नायब तहसीलदार संजय सिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं सैकड़ों किसान मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
आईएचएफ आइटम निर्यात मेले में 112 देशों से आए ग्राहकों ने हस्तशिल्प उत्पादों में दिखाई दिलचस्पी
झारखंड के प्रख्यात संगीतज्ञ एसपी गुप्ता का निधन
अवैध बॉक्साइट उत्खनन पर संयुक्त छापेमारी, 12 टन खनिज जब्त
54 वर्षों बाद आखिर खुल गया बांकेबिहारी का तोशखाना
Kantara: Chapter 1 ने तीसरे शनिवार को कमाई में दिखाया हल्का उछाल