झज्जर, 27 अप्रैल . शहर में बीती रात एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. उसका शव नगर के एक पार्क में मिला. गले और सिर में चोट के घाव मिले हैं. यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का था और काफी समय से यहां रह रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
झज्जर शहर में अपने परिवार सहित रहने वाला जसबीर शनिवार की सुबह किसी काम के संबंध में घर से निकला था. लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश आरंभ की. पत्नी भी उसको ढूंढती रही. उसको किसी ने बताया कि जसबीर बल्लू वाली कुई के पास पार्क में है. जसबीर की पत्नी ने अपने जेठ चुन्नीलाल को बताया. वह पार्क में पहुंचे तो चुन्नीलाल अचेत अवस्था में पड़ा मिला.
भाई चुन्नीलाल ने पुलिस को जानकारी दी. शहर थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर हालात का जाएगा लिया और शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक जांच करके ही मृत घोषित कर दिया. इससे पहले पुलिस ने फॉरेंसिक लैब विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल पर वारदात के संबंध में सबूत इकट्ठे करवाए.
पुलिस को दी शिकायत में चुन्नीलाल ने कहा है की शव को देखने से स्पष्ट है कि उसके भाई की हत्या की गई है. जसवबीर के सिर व गले पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने हत्या के दृष्टिकोण से भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर हुआ विवाद, महिला पीसीएस अधिकारी व पति समेत आठ पर मुकदमा
दिल्ली -एनसीआर में कईआपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल
गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग, छह घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया
हाइट को तेजी से बढ़ाती है यह चीज, दिन में एक बार इसका सेवन जरूर करें
IPL 2025: दुष्मंथा चमीरा ने पकड़ा इस सीजन का कैच ऑफ द टूर्नामेंट, फैंस भी देखकर रह गए हक्के बक्के, देखें Video