गाजियाबाद, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शनिवार को शेयर में निवेश के नाम पर 18लाख 10 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। दिल्ली निवासी इस आरोपी के पास से 01 पासबुक, 12 चैकबुक, 05 पैन कार्ड, 01 वोटर आईडी, 01 वाहन आर0सी0, 06 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 03 आधार कार्ड, 06 मोबाइल फोन, 01 पी0ओ0एस0 मशीन, 01 मोहर बरामद किया है।यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये दोस्ती कर व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़कर, लिंक भेजकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट https://www.gewegold.com//second में अकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने साइबर फ्रॉड की घटना करते हैं ।
वीवीआईपी राजनगर एक्सटेंशन निवासी सुबोध त्यागी निवासी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के साथ शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा कमाने के नाम पर साइबर फ्राड की घटना हुई। घटनाक्रम में रिया जायसवाल नाम की फेसबुक आईडी द्वारा दोस्ती कर व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ कर फर्जी एप में इन्वेस्ट करने के लिये प्रलोभित किया गया । इसके साथ घटना के लिए वेबसाइट https://www.gewegold.com//second पर शेयर ट्रेडिंग अकाउंट बनवाकर, शेयर ट्रेडिंग में निवेश के बहाने कुल 18लाख 10हजार रुपये की साइबर ठगी की गई ।
थाना साइबर क्राइम ने साइबर फ्रॉड की घटना करने वाले गिरोह के सदस्य मोहित चौधरी निवासी रोहिणी नोर्थ ईस्ट दिल्ली 110085 (हाल पता बी1 /46 ड्रीमबैली टेकजोन 4 थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा गौतमबुध्द नगर) को गिरफ्तार किया है।
मोहित चौधरी उर्फ हर्ष आदित्य उर्फ हर्ष मिश्रा ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक गैंग है, जो कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये दोस्ती कर व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़कर, लिंक भेजकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट https://www.gewegold.com//second में अकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने साइबर फ्रॉड की घटना करते हैं ।
मोहित चौधरी ने बताया कि मोबाइल के व्यवसाय में घाटा होने पर अपने भाई मोनू उर्फ प्रशान्त चौधरी के साथ मिलकर अपने तथा अन्य लोगों के विभिन्न नामों से फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर तथा उसका उपयोग कर विभिन्न फर्मों के दस्तावेज बनाकर उसकी सहायता से करेन्ट अकाउंट खुलवाकर साइबर फ्रॉड करने वाले अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर घटना कारित करते थे । उसने अपने विभिन्न नामों से कई कूटरचित आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाये थे तथा उनका प्रयोग कर विभिन्न करेन्ट अकाउंट खुलवाये थे ।
अभियुक्त मोहित और उसका भाई मोनू मिलकर अपने फर्जी आधार व पैन कार्ड बनवाकर उसी के आधार पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर करेन्ट एकाउन्ट खुलवाते थे जिसमें इनके दोस्त मनीष निवासी पंजाब ,आकाश व आशीष शामिल थे, मोहित और मोनू अपनी फर्जी आईडी पर बने खातें के क्रेडेन्शियल आशीष यादव को देते थे । आशीष यादव साइबर फ्राड के पैसे मोहित के द्वारा खुलवाये खातों में जमा करवाता था । मोहित व उसके भाई को ट्रांजेक्शन पर कमीशन मिलता था । खातों से पैसे निकाल कर आकाश के माध्यम से मोहित और मोनू आशीष को देते थे । आशीष यादव का बैंकाक से लिंक प्रकाश में आया है ।
सुबोध त्यागी निवासी के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हुई साइबर धोखाधड़ी का घटना के अलावा दजितेन्द्र कुमार निवासी लुम्बनी अपार्टमेंट कौशाम्बी गाजियाबाद के साथ हुई 8लाख 77,000 रुपये की शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हुई साइबर धोखाधड़ी की घटना का भी खुलासा हुआ है । मोनू उर्फ प्रशान्त चौधरी, आकाश व आशीष यादव की तलाश की जा रही है ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
रुद्रप्रयाग में भयानक भूस्खलन: वायरल वीडियो ने उड़ाए होश!
मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट लगने से किशोर की मौत
Aaj ka Mithun Rashifal 10 August 2025 : मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन लाएगा खुशियों की सौगात, पढ़ें खास ज्योतिषीय विश्लेषण
महंगी ड्रेस में खराबी! शोरूम ने नहीं बदला, गुस्साई महिला ने सड़क पर ही लगा दी आग
वायुसेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का किया प्रदर्शन: एसपी वैद