रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची पुलिस ने अनगड़ा थानाक्षेत्र में चल रहे अवैध नकली विदेशी शराब बनाने के एक रैकेट का खुलासा किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि अनगड़ा थाना क्षेत्र के राजाडेरा गांव में एक मकान में अवैध रूप से नकली शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना के सत्यापन और तुरंत कार्रवाई के लिए एसएसपी डीएसपी सिल्ली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने राजाडेरा गांव स्थित पवन कुमार महतो के बंद पड़े स्कूल भवन पर छापेमारी की। मौके पर पुलिस ने तीन लोग संतोष कुमार साहू, सुरज कुमार ठाकुर और शिवम कुमार को नकली विदेशी शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा तथा भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडों के लेबल, जार में भरा स्पिरिट, आर्मी कैंटीन के मोहर, फ्लेवर केमिकल और अन्य उपकरण मिला।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में मुख्यारोपित संतोष कुमार साहू ने बताया कि वह 2018 से यह अवैध कारोबार कर रहा है। इस दौरान वह उत्पाद विभाग की ओर से ठाकुरगांव से दो बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। संतोष की निशानदेही पर पुलिस ने पिठोरिया थाना क्षेत्र के डाहेटोली गांव में लखन साहू के मकान पर भी छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में नकली शराब और उसे बनाने की सामग्री बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने पवन कुमार महतो और लखन साहू को गिरफ्तार किया। छापेमारी टीम में हीरालाल साह, उत्तम कुमार पासवान सचिन लकड़ा सहित सशस्त्र बल शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
इन ट्रिक्स से करें पता की आपके नारियल में कितना पानी हैˈ और कितनी मलाई?
2 का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे.ˈ जाने फिर क्या हुआ
सिबिल स्कोर में गड़बड़ी, जानिए शिकायत कैसे और कहां करें? देखें पूरा प्रोसेस
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकिˈ इसके 15 अद्भुत फायदे है
कुत्तों के व्यवहार के संकेत: कैसे पहचानें आक्रामकता के लक्षण?