धमतरी, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । धमतरी, गोकुलपुर, कोलियारी, अछोटा व अर्जुनी समेत कई जगहों पर कबाड़ी की दुकानें संचालित है, जहां किसी से भी सामाग्री की खरीद की जा रही है। इन दुकानों में क्रय-विक्रय का रिकार्ड दुरूस्त है या नहीं, इसे जानने पुलिस जांच भी नहीं कर रही है। इनमें से कुछ दुकानों में बाहर से सामग्री खपने की आशंका है, ऐसे में कबाड़ियों पर पुलिस की नजर जरूरी है। क्योंकि शहर व आसपास कई गांवों में माेटरसाइकिल समेत कई सामाग्रियों की चोरी हो रही है, ऐसे में पुलिस को इन कबाड़ियों के प्रत्येक खरीद-बिक्री पर नजर रखने की जरूरत है, ताकि किसी भी कबाड़ी में अवैध कार्य न हो सके। भखारा पुलिस ने आज रविवार काे बैठक लेकर कबाड़ियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उन्हें सख्त चेतावनी दी है कि क्रय-विक्रय का पूरा रिकार्ड रखें। कबाड़ी दुकानों में चोरी या असामाजिक गतिविधियों से संबंधित कोई भी सामाग्री न खपे, नहीं तो सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी कबाड़ियों को दिए हैं।
सिटी कोतवाली धमतरी और अर्जुनी थाना अंतर्गत कई कबाड़ी की दुकानें संचालित है, इन कबाड़ियों पर पुलिस की नजर नहीं है, ऐसे में कब इन दुकानों में क्या खप जाए, यह कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी आशंका के चलते भखारा थाना में थाना प्रभारी ने कबाड़ी व्यवसायियों की बैठक लेकर उनसे यह अपेक्षा की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाएं। सामग्री क्रय-विक्रय का पूरा रिकार्ड रखें एवं अज्ञात व्यक्तियों से लेन-देन से पूर्व उनकी पहचान सुनिश्चित करें। उन्हें हिदायत दी गई है कि चोरी या असामाजिक गतिविधियों से संबंधित कोई भी सामग्री उनके यहां पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कबाड़ियों पर नजर रखने सिटी कोतवाली पुलिस और अर्जुनी पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है, क्योंकि धमतरी व आसपास गांवों में संचालित अधिकांश कबाड़ी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। वहीं कईयों के पास तो खरीद-बिक्री का रिकार्ड भी दुरूस्त नहीं है। इन लोगों को ढील देने से मनमर्जी से किसी भी व्यक्ति से सामाग्री खरीद रहे हैं। कुछ दुकानों में तो चोरी के सामाग्री खपने की भी आशंका है, ऐसे में पुलिस प्रशासन को इन कबाड़ी दुकानों पर नजर रखने की जरूरत है, ताकि किसी भी अवैध सामाग्री यहां खप न सके। चोरी या असामाजिक गतिविधियों से संबंधित कोई भी सामग्री न खपे, इसलिए पुलिस प्रशासन को समय-समय पर इन दुकानों पर जांच कार्रवाई करने की जरूरत है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी राजेश मरई ने कहा कि शहर व आसपास लाइसेंसी कबाड़ी है। समय-समय पर इन कबाड़ी दुकानों में जांच की जाती है, ताकि यहां किसी तरह के चोरी या असामाजिक गतिविधियों से संबंधित कोई भी सामाग्री न खपे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Dhruv Jurel ने डाइव लगाकर पकड़ा Joe Root का करिश्माई कैच, 105 रन की पारी का ऐसे हुआ अंत; देखिए VIDEO
NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त
पंजाब किंग्स का धुरंधर हो गया सिर्फ इतने रनों पर ढेर, डीपीएल के पहले मैच में नहीं दिखा आईपीएल वाला भौकाल!
राजस्थान:पुलिस से बचने के लिए तस्कर बना ट्रक ड्राइवर, फिर भी काम नहीं आया शातिर दिमाग, ऐसे आया गिरफ्त में
बाढ़ प्रभावितों से मिले केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मूंग उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश