झज्जर, 21 अप्रैल . जिला के गांव दादरी तोए में झज्जर-गुरुग्राम रोड पर हाइड्रा और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बिहार मूल के इस युवक की एक सप्ताह पहले ही दादरी तोए स्थित कंपनी में नौकरी लगी थी.
गांव दादरी तोए के पास रविवार को एक बाइक सवार युवक तेज गति हाइड्रा की चपेट में आ गया. जिससे बाइक सवार प्रवासी युवक की मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए युवक की पहचान बिहार के भागलपुरी निवासी सितेश के रूप में की गई. सितेश की एक सप्ताह पहले दादरी तोए स्थित एक कंपनी में नौकरी लगी थी. दुर्घटना का कारण बने हाइड्रा का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर हाइड्रा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक के भाई बादल ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले ही झज्जर में काम करने आया था. रविवार देर शाम वह भोजन लेने के लिए कंपनी से कमरे में जा रहा था. तभी गलत दिशा से आ रहे हाइड्रा चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. आसपास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को सामान्य अस्पताल में भिजवाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हा और ससुराल वाले सदमे में ι
कई रूहानी और भूतिया रहस्यों से भरी है राजस्थान की ये 800 साल पुरानी दरगाह, 2 मिनट के वीडियो में भयानक सच्चाई जान काँप जाएगी रूह
नोएडा : सफाई, निर्माण कार्यों में लापरवाही के लिए दो कंपनियों पर छह लाख का जुर्माना, दो अधिकारी निलंबित
चीन की अर्थव्यवस्था ने 2025 की शुरुआत में जबरदस्त छलांग लगाई
तमिलनाडु : एआईएडीएमके के पास नीट को हटाने की मांग करने का नैतिक आधार नहीं : सीएम स्टालिन