— पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
मीरजापुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में चुनार कोतवाली क्षेत्र के पचेवरा गांव में दहेज की मांग और प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार, मंगरहा गांव निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी पुत्री 23 वर्षीय आंशी सिंह की शादी 20 अप्रैल 2025 को पचेवरा गांव निवासी अजीत सिंह के साथ की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही अजीत सिंह और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.
परिजनों के मुताबिक, लगातार प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आंशी सिंह ने बीती रात करीब 11 बजे कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे कैलहट स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए बेटी को मौत के मुंह में धकेलने का आरोप लगाया.
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अजीत सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

मैं नि:शब्द हूं... टीम इंडिया के 'कबीर खान' अमोल मजूमदार, चैंपियंस बनाने के बाद यूं जाहिर की खुशी

मुरैना : जमीन विवाद पर प्राण घातक हमला, ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, तीन घायल

भोपाल के शाहजहानी पार्क के बायो गैस प्लांट में लगी भीषण आग, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

महिला विश्व कप: दीप्ति शर्मा रही प्लेयर ऑफ द सीरीज, ट्रॉफी माता-पिता को किया समर्पित

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता विश्व कप, पीएम मोदी ने दी बधाई





