कोरबा/जांजगीर-चांपा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले में बीती रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग के कई कर्मचारियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया. यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने रमन नगर क्षेत्र में की, जहां बंद कमरे में जुआ का फड़ संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने मौके से पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे सहित छह पटवारियों और एक निजी ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रमन नगर निवासी रवि राठौर के मकान में देर रात कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की. जैसे ही पुलिस ने दरवाजा खोला, अंदर सभी आरोपित ताश की बाजी में लीन पाए गए. मौके से ताश की गड्डी, नकदी, मोबाइल फोन और वाहन सहित कई सामान बरामद किए गए.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने ज्योतिष कुमार सार्वे (पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष), हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट और निजी ऑपरेटर हरीश सिंह को गिरफ्तार किया. सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
मौके से 40 हजार 200 रुपये नकद, 52 ताश की पत्तियां, छह मोबाइल फोन, दाे कारें, दाे स्कूटी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए गए. जब्त किए गए सभी वस्तुओं की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है.
इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के अनुसार, जिला कलेक्टर ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है और कहा है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई और किसी को भी उसके पद या प्रभाव के कारण छूट नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि “कानून सबके लिए समान है. जुआ-सट्टा जैसे अपराधों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि पुलिस किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति को बख्शने के मूड में नहीं है और शहर में चल रहे अवैध जुआ-सट्टे के नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो गई है.
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like

योगी सरकार के सहयोग से रोजमर्रा की चुनौतियों को विकास के अवसर में बदल रहे ग्रामीण

2030 तक खत्म हो जाएंगी ये टेक्नोलॉजी, आज रोजमर्रा में करते हैं इस्तेमाल पर जल्द मिट जाएगा नामोनिशान

पीवीएल 2025: मुंबई मेटियर्स पर शानदार जीत के साथ बेंगलुरु टॉरपीडोज सीजन 4 की विजेता बनी

दुनिया में नाई होते ही नहीं हैं बाल कटवाने गए शख्स` ने ऐसा क्यों बोला?

गोरखपुर सांसद रवि किशन का दावा, 'बिहार की जनता को नीतीश कुमार पर भरोसा'




