पश्चिम मेदिनीपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Saturday की शाम मेदिनीपुर सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुआरहाटी इलाके में एक व्यक्ति नदी में नहाने के दौरान लापता हो गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, Saturday की शाम कुछ युवक नदी में स्नान कर रहे थे. उसी दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और फिर बाहर नहीं निकल सका. साथियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
सूचना मिलते ही मेदिनीपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से रातभर तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस ने बताया कि अब तक लापता व्यक्ति का पता नहीं चल सका है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना घटी, वहां नदी की धारा काफी तेज़ रहती है और पूर्व में भी इस क्षेत्र में कई बार डूबने की घटनायें हो चुकी हैं.
घटना के बाद से जुआरहाटी क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है. sunday सुबह फिर से एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाने की तैयारी चल रही है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
कांग्रेस ने की दादरा और नगर हवेली समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की नियुक्ति
झारखंड में सरकार ने सूचना आयोग को साढे पांच वर्षों से बना दिया पंगु : प्रतुल
स्नेह राणा ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे खूबसूरत कैच, एलिसा हीली की शतकीय पारी पर इस तरह लगाया ब्रेक; VIDEO
अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
जीआरपी मुरादाबाद ने मां-बाप से बिछड़ी बिहार निवासी आठ साल की बेटी को परिजनों से मिलवाया