नैनीताल, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . President द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि शिक्षा का उपयोग वंचित वर्गों की सेवा और राष्ट्र निर्माण में करें. शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास की नींव होती है. इसका उद्देश्य केवल विद्यार्थियों की बुद्धि और कौशल का विकास करना ही नहीं, बल्कि उनके नैतिक बल और चरित्र को भी सुदृढ़ करना है.
President मुर्मु मंगलवार को नैनीताल में स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं. कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में पहली बार President शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 89 स्वर्ण पदक व 16 हजार से अधिक उपाधियां प्रदान कीं. President ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को समाज से सीधा जुड़ाव बनाना चाहिए और गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं को समझने व समाधान करने का प्रयास करना चाहिए.
President ने कहा कि शिक्षा हमें आत्मनिर्भर बनाती है, साथ ही विनम्रता सिखाती है और समाज व देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा देती है. President ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी शिक्षा का उपयोग वंचित वर्गों की सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में करें. उन्होंने कहा कि यही सच्चा धर्म है, जो उन्हें वास्तविक सुख और संतोष प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि Indian अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से विकसित होती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, और सरकार युवाओं के लिए अनेक अवसर सृजित करने के लिए नीतिगत पहल कर रही है.
President ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को चाहिए कि वे युवाओं को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें तथा शोध, नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करें. उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता के प्रति समर्पित है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और अनुसंधान के प्रभावी अनुप्रयोग के लिए बहुविषयक दृष्टिकोण अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने हिमालय की जीवनदायिनी संपदाओं के संरक्षण और संवर्धन को सामूहिक जिम्मेदारी बताया. उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर संतोष हुआ कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सार्थक प्रयास कर रहा है. President ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्हें विश्वास है कि ये विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और समर्पण से राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे.
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज का दिन कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इतिहास में गौरवपूर्ण अध्याय है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल बुद्धि का विकास नहीं, बल्कि चरित्र का निर्माण है. उन्होंने विद्यार्थियों से सेवा, सत्यनिष्ठा और संवेदना को अपने जीवन का मूलमंत्र बनाने का आग्रह किया.
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि वे नशे से दूर रहें, क्योंकि सच्चा आनंद नशे में नहीं, बल्कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति, सेवा और सृजन में है. उन्होंने कहा कि तकनीकी युग में सफलता के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डेटा विज्ञान और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में दक्षता आवश्यक है. उन्होंने विद्यार्थियों को सीखना कभी न छोड़ने, माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करने, समय का सदुपयोग करने और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जो अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है, वही ऊँचाइयाँ प्राप्त करता है.
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कुलपति प्रो. दीवान रावत, मंडलायुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल सहित विश्वविद्यालय के शिक्षण व प्रशासनिक अधिकारी, कार्य परिषद व शिक्षा परिषद के सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like

ऐतिहासिक कृति 'पद्यांजली' भारत के साहित्यिक पुनर्जागरण की पहचान : डॉ संतोष शुक्ल

अस्पताल में महिला की लॉकेट चोरी करने वाला आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार

राजगढ़ःछत से गिरने पर बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, परिजनों से पूछताछ जारी

अ.भा.कालिदास समारोह: चौथे दिन भी सम्पन्न हुए सारस्वत एवं सांस्कृतिक आयोजन

वन अधिकार दावों के निराकरण में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं : मंत्री डॉ. शाह




