कोलकाता, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । दीघा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में दुर्गा मंदिर बनाने जा रही है। गुरुवार शाम हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दी गई। मंदिर का नाम ‘दुर्गा आंगन’ रखा जाएगा।
राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने मंगलवार सुबह इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ‘दुर्गा आंगन’ का निर्माण राज्य पर्यटन विभाग और पश्चिम बंगाल हाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (डब्ल्यूबीहिडको) संयुक्त रूप से करेंगे। इसके लिए दोनों विभाग मिलकर एक ट्रस्ट बनाएंगे, जो निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभालेगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल ‘दुर्गा आंगन’ कहां बनाया जाएगा, इसका स्थान तय नहीं हुआ है। स्थान के चयन के बाद ही बजट और अन्य औपचारिकताएं तय की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि दिघा के भगवान जगन्नाथ मंदिर का निर्माण भी डब्ल्यूबीहिडको ने ही किया था।
दीघा का जगन्नाथ मंदिर शुरू से विवादों में रहा। विपक्ष ने सवाल उठाया था कि सरकार राज्य के कोष से धार्मिक स्थल के निर्माण पर सार्वजनिक धन कैसे खर्च कर सकती है। विवाद से बचने के लिए सरकार ने आधिकारिक रिकॉर्ड में मंदिर का नाम ‘श्री जगन्नाथ धाम सांस्कृतिक केंद्र’ दर्ज किया, लेकिन ‘धाम’ शब्द को लेकर भी नया विवाद खड़ा हो गया। धार्मिक विद्वानों के अनुसार बद्रीनाथ, रामेश्वरम, द्वारका और पुरी के अलावा किसी अन्य मंदिर को ‘धाम’ नहीं कहा जा सकता।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर