राजगढ़,10 अगस्त (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास चैराहा स्थित के.डी. अस्पताल के समीप 50 वर्षीय व्यक्ति ने शराब के नशे में सांप को पकड़ लिया। इस दाैरान सांप ने काट लिया, जिससे व्यक्ति की सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
एएसआई गुलाबसिंह धाकड़ के अनुसार बीती रात जूना ब्यावरा निवासी रमेश (50) पुत्र चतरुलाल पुष्पद को भोपाल बाइपास चैराहा स्थित के.डी. अस्पताल के सामने जहरीले सांप ने काट लिया, जिसे बेसुध हालत में 100 डायल के स्टाफ ने सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि व्यक्ति ने शराब के नशे में अस्पताल के सामने घूम रहे सांप को पकड़ लिया तभी सांप ने उसे काट लिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
शराब पीना नही छोड़ पा रहे है तोˈ कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान
मुस्लिम लोग क्यों सूअर के मांस को मानतेˈ हैं हराम? इसके पीछे का सच जानें
बिहार में पत्नी ने पति की जीभ काटकर निगली, मामला चौंकाने वाला
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने सेˈ जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लियाˈ पति का बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया