कांकेर, 12 मई . जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत सुभाषपारा में सूने मकान में हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाली उसकी घर में पूर्व में काम करने वाली नौकरानी रमसो बाई एवं साथी महिला समोतीन काे गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग कोयलीबेड़ा की सुपरवाइजर प्रीति गुप्ता की भानुप्रतापपुर सुभाषपारा स्थित किराए के मकान में चोरी की घटना हुई थी . प्रीति गुप्ता 4 मई को शादी कार्यक्रम से बाहर गई थी, उसका भतीजा नीलेश्वर होटल में काम करता है, और बाहर रहता है . जब वह 9 मई को घर लौटी तो चाेरी की घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उसने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई . पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना के दाैरन ज्ञात हुआ कि उनकी नौकरानी रमसो बाई को चाेरी की पूरी जानकारी है . पुलिस ने रमसो बाई दुग्गा ( 30 वर्ष ) से पूछताछ की तो उसने बताया कि अपने बच्चों और साथी महिला समोतीन के साथ चोरी की नीयत से घर पहुंची . स्कूटी में रखी चाबी से मेन दरवाजा खोला . शोकेस के ऊपर रखी आलमारी की चाबी निकाली . लॉकर से सोने की झुमका और नकदी दोनों मिलाकर 1 लाख 20 हजार निकाल ली . सामान को पहले जैसा रख दिया ताकि किसी को शक न हो. चोरी के दौरान बच्चे रसोई से टमाटर और तरबूज भी ले गए, यही तरबूज और टमाटर चोरी का सुराग बने. भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया बच्चों से पूछ-ताछ में मिली जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ी और चोरी का खुलासा हुआ. पूछताछ में रमसो बाई पहले मुकरती रही, लेकिन बाद में जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया पैसे खर्च कर दिए और झुमका को अपने किराए के मकान के सामने बाड़ी में गड्डा खोदकर छिपा दिया है. पुलिस ने चाेरी की आराेपित के निशानदेही में साेने का झुमका बरामद कर लिया है. उन्हाेने बताया कि भानुप्रतापपुर थाना में कार्यवाही उपरांत आज साेमवार काे दोनों महिला आराेपिताें को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है.
—————
/ राकेश पांडे
You may also like
अपराध पर लगेगा हाईटेक ब्रेक! इस आधुनिक डिवाइस से अपराधियों की धरपकड़ और ट्रैकिंग में मिलेगी मदद
कोहली ने सबको महसूस कराया टेस्ट क्रिकेट सबसे अहम : डब्ल्यूवी रमन
किसी भी खतरे को मारने में सक्षम है भारतीय नौसेना : वाइस एडमिरल एएन प्रमोद
'सच में इसके बारे में नहीं सोचा था…', कोहली के संन्यास से चौंका बॉलीवुड
मानवता धर्म यही है कि किसी की जान बचती है तो बचाना चाहिए : तेजस्वी यादव