Next Story
Newszop

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किय आकस्मिक निरीक्षण,सब कुछ सामान्य

Send Push

image

जौनपुर ,26 अप्रैल . जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने शनिवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बैरकों की सघन तलाशी ली. तलाशी में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. इस दौरान जिला जेल में अफरातफरी का माहौल बना रहा. शनिवार सुबह एक विचाराधीन कैदी की बीमारी के दौरान मौत हुई है. इसको लेकर भी ये निरक्षण हो सकता है.

जिलाधिकारी ने जेल अस्पताल का भी दौरा किया. उन्होंने बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्य चिकित्साधिकारी को बंदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए. अधिकारियों ने बंदियों से उनके भोजन और स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की.

मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि एक बीमार और कमजोर बंदी की मृत्यु हो गई. नियमानुसार शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. उसका वजन भी काफी कम था वो पहले से बीमार चल रहा था. निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जेल अधीक्षक, जेलर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now