लखनऊ, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ में पांच कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची श्रीगुरु तेगबहादुर के 350वें शहीदी पर्व की संदेश यात्रा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की और यात्रा के साथ चलकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया।
लखनऊ से नई दिल्ली तक जाने वाली संदेश यात्रा को शनिवार की सुबह के वक्त नाका हिंडोला स्थित गुरुद्वारा से आरम्भ किया गया। गुरद्वारा से निकलकर संदेश यात्रा विभिन्न रास्तों से होते हुई मुख्यमंत्री आवास तक पहुंची। मुख्यमंत्री आवास पर शबद कीर्तन का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रसाद का वितरण हुआ।
नाका हिंडोला स्थित गुरूद्वारा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास से यह यात्रा नई दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शीशगंज गुरूद्वारा के लिए निकली है। इसे संदेश यात्रा का नाम दिया गया है। यह यात्रा लखनऊ से आगे कानपुर, इटावा, आगरा के रास्ते नई दिल्ली तक पहुंचेगी। रास्ते में यात्रा के स्वागत की तैयारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
iPhone 16e की ये 5 खूबियाँ आपको बना देंगी इसका फैन!
IAF Jaguar Fighter Crash: हादसे के 4 दिन बाद बारामद हुआ ब्लैक बॉक्स, जाँच के लिए दिल्ली-गुजरातसे बुलाई गई स्पेशल टीमें
'बच्चा गलती करे तो समझाना परिवार की जिम्मेदारी', राधिका हत्याकांड पर बोले महावीर फोगाट
दीपिका पादुकोण ने बताया उनके लिए क्या है 'सेल्फ केयर' का मतलब
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा