Next Story
Newszop

उमरिया में एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, हादसे में सैलून मालिक की मौत

Send Push

उमरिया, 20 अप्रैल . उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में हनुमान टेक के पास रविवार सुबह बस और स्कूटी में आमने सामने की भिंड़त हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चालक बस के बोनट की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया और स्कूटी बस के सामने टायर की चपेट में आ गई. घटना के बाद घायल स्कूटी चालक ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया. घटना के बाद डायल 100 पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार घटना नौरौजाबाद थाना क्षेत्र के जीएम कॉम्प्लेक्स के पास की है. मृतक संतोष सेन 50 निवासी दैगंवा नौरोजाबाद स्कूटी क्रमांक एमपी 52 एस 0923 पर सवार होकर हनुमान टेक के पास पहुंचा था. जहां पर शहडोल से डिंडौरी जा रही बस एमपी 18 जेड डी 9963 ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी.हादसे में संतोष स्कूटी समेत बस के नीचे आ गया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक नौरोजाबाद में एक सैलून का मालिक है. घटना की सूचना पर नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी ड्राइवर फरार है. नौरोजाबाद थाने मेंं पदस्थ जांच अधिकारी सिद्धार्थ साकेत ने बताया कि बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now