जोधपुर, 15 अप्रैल . शहर की नागौरी गेट पुलिस ने किला रोड पर एक युवक से देशी पिस्टल और देशी कट्टा बरामद किया है. आरोपित को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. वह हत्या के एक प्रकरण में पिछले चार पांच माह से जमानत पर था. वक्त हत्या कांड वह नाबालिग था. पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अब उसे पकड़ा है. इस बारे में उससे अब पूछताछ की जा रही है.
नागौरी गेट थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि डीएसटी पूर्व की सूचना मिली कि किला रोड पर बिजली घर के पास में आने वाले एक युवक के पास में अवैध हथियार हो सकता है. इस पर नागौरी गेट पुलिस ने किला रोड पर नाकाबंदी कर हुलिया के आधार पर एक बाइक सवार युवक को रूकवाया. उसके पास में बैग में एक देशी पिस्टल और देशी कट्टा मिला. इस आरोपित युवक खटिकों का बास महामंदिर निवासी कुलदीप पुत्र दिनेश नागौरी को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया.
थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि आरोपी कुलदीप पीलवा हाउस में यश खींची मर्डर केस में पकड़ा गया था. तब वह नाबालिग था. चूंकि अब वह बालिग हो चुका है. वह मर्डर केस में चार पांच माह पहले ही जेल से छूटा था. वह अवैध हथियार कहां और किससे लाया इस बारे में अग्रिम पूछताछ की जा रही है.
/ सतीश
You may also like
पंचर की दुकान पर खड़े तीन लाेगाें को कैंपर ने कुचला
Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला निकला मानसिक रूप से बीमार
जाति जनगणना का मामला कर्नाटक सरकार पर छोड़ दिया गया, मैंने रिपोर्ट नहीं देखी: मल्लिकार्जुन खड़गे
'आईएमईसी' के जरिए विश्व से संपर्क स्थापित करने का विश्वसनीय सेतु बनेगा 'भारत' : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Tragedy in Udaipur: Siblings Burnt Alive in Hut Fire, Parents Hospitalized