हल्द्वानी, 28 मई . हल्द्वानी में सीएम हेल्पलाइन पर की गई एक शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने प्रभावी कार्रवाई की है. शिकायत डीएम कैंप के सामने एक निजी परिसर के आगे किए गए अतिक्रमण को लेकर दर्ज कराई गई थी.
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने मौके पर निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटवाया. उन्होंने निर्देश दिए कि खाली कराई गई जगह पर दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए. यह निर्णय आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
उल्लेखनीय है कि उक्त स्थल भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समीप स्थित है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपने बैंकिंग कार्यों हेतु आते हैं. पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को दोपहिया वाहन खड़ा करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. प्रस्तावित पार्किंग व्यवस्था से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी और यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा.
/ अनुपम गुप्ता
You may also like
दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर, जानें क्या हैं इस बीमारी के लक्षण और कैसे इससे बचा जा सकता है
भारत-पाक संघर्ष विराम: ट्रम्प प्रशासन का क़ानूनी दांव, मामला अदालत की दहलीज़ पर
'पीड़ित परिवारों से मिलें, विशेष राहत पैकेज की घोषणा करें', अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे पर बोले शेख बशीर
चीन ने प्रशांत द्वीप देशों के साथ तीसरी विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की
शराब घोटाला मामले में आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह सस्पेंड