श्रीनगर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आतंकी नेटवर्क और उनके सहयोगियों को खत्म करने के लिए श्रीनगर पुलिस लगातार काम कर रही है. अब श्रीनगर पुलिस ने एचएमटी के रोज़ एवेन्यू में 15 मरला ज़मीन पर बने एक तीन मंजिला रिहायशी घर को कुर्क किया है. अधिकारियों के अनुसार यह घर आतंकवादी सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल के पिता का है.
Saturday को बयान जारी कर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड और तहसीलदार सेंट्रल शाल्टेंग, श्रीनगर के सत्यापन के अनुसार लगभग 2 करोड़ मूल्य की संपत्ति आतंकवादी सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल के पिता गुलाम मोहम्मद शेख पुत्र ख्वाजा अनवर शेख के नाम पर दर्ज है. उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन परिमपोरा में दर्ज एक एफआईआर के संबंध में एचएमटी के रोज़ एवेन्यू में 15 मरला ज़मीन पर बने गुलाम मोहम्मद शेख के तीन मंजिला रिहायशी घर को कुर्क किया गया है.
पुलिस ने बताया कि यह कार्यवाही गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 25 के तहत शुरू की गई थी, जो अधिकारियों को आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की गई या इस्तेमाल की जाने वाली संपत्तियों को कुर्क करने का अधिकार देती है. यह कार्रवाई संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई.
प्रवक्ता ने बताया कि संपत्ति आतंकवादी के पिता के नाम पर पंजीकृत है लेकिन जाँच से पता चला है कि सज्जाद गुल एक सक्रिय हितधारक है. वह आतंकवाद को बढ़ावा देने, राष्ट्र-विरोधी प्रचार करने और विभिन्न ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकार के खिलाफ असंतोष भड़काने में शामिल रहा है.
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
हार्दिक पंड्या को पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे में और बुमराह को वनडे टीम में क्यों नहीं मिला जगह? जानिए क्या बोले अजीत अगरकर
पंजाब उपचुनाव: कांग्रेस ने करणबीर सिंह बुर्ज को उम्मीदवार बनाया
पलवल पुलिस का बड़ा एक्शन : मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश दबोचे, हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
सीएम माझी ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की
स्वदेशी आंदोलन से होगा भारत का नवउदय: सांसद मन्नालाल रावत