वाराणसी, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट स्थित बसंता कॉलेज के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान पड़ाव निवासी अलगू चौहान के रूप में हुई है।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल बदमाश को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आदमपुर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुई कई लूटपाट की घटनाओं में यह बदमाश सक्रिय था। रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अलगू चौहान राजघाट इलाके में मौजूद है। सूचना मिलते ही आदमपुर और कोतवाली थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।
फिलहाल उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Airport Tips- क्या आप जानते हैं भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट के बारे में, आइए हम आपको बताते हैं
सांसों से बदबू क्यों आती है, इस तरीके से कर सकते हैं काबू
Health Tips- आखिर क्यों खाने के बाद पेट में दर्द होता हैं, जानिए वजह
FD Tips- देश का ये बैंक दे रहा हैं फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.5% का मोटा रिटर्न, जानिए पूरी डिटेल्स
होटल मालिक पर हमला और अपहरण की कोशिश, सौतेली मां-बहन सहित 18 गिरफ्तार