जींद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस हाईकमान ने मंगलवार देर शाम को हरियाणा के 32 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है। इस सूची में जींद जिले की कमान हैबतपुर के सरपंच रिषीपाल सिहाग को सौंपी गई है। रिषीपाल ने कहा कि वह पार्टी की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनहित के मुद्दे उठाएंगे। रिषीपाल सिहाग वर्तमान में हैबतपुर गांव के सरपंच हैं और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खेमे से हैं। रिषीपाल सिहाग शुरुआत से ही कांग्रेसी रहे हैं, जिसका फायदा उन्हें मिला है। रिषीपाल इससे पहले 2013 के आसपास जींद ब्लॉक के प्रधान रह चुके हैं। जींद जिले से कांग्रेस जिला प्रधान के लिए करीब 116 लोगों ने आवेदन किए थे। इसमें पूर्व विधायक, कांग्रेस से प्रत्याशी रह चुके नेता भी शामिल थे। आवेदन आने के बाद इनकी स्क्रूटनी की गई और छह-सात नाम फाइनल किए गए। इन नामों में दो नाम भूपेंद्र हुड्डा के गुट से, दो नाम रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शेलजा के ग्रुप से लिए गए। इसके बाद एक नाम चुनौती सा बना हुआ था। आखिरकार रिषीपाल हैबतपुर के नाम पर सहमति बनी और रिषीपाल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के अलावा सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और हिसार सांसद जयप्रकाश के भी नजदीकी माने जाते हैं। जींद में जिला प्रधान की नियुक्त के बाद कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। पिछले दिनों युवा कांग्रेस का भी गठन कर दिया गया था। ऐसे में 2013-14 के बाद अब जींद में कांग्रेस का संगठन खड़ा हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अबˈ बन गई हैं हुस्न परी तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा
क्या पेशाब करने के बाद पानी पीना सही है? जानें डॉक्टर की राय
क्या आप जानते हैं वकील क्यों पहनते हैं कालाकोट?ˈ जानिए इसके पीछे का रहस्य
पाकिस्तान ने क्या ट्रंप को साध लिया है, जानिए वहां के एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण? इसˈ रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं