रामगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . समाहरणालय के सभागार में डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कर कई निर्देश दिया.
इस दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के कार्यों का जायजा लिया. कार्यों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने का निर्देश दिया. पोटो हो खेल विकास योजना के तहत निर्माणाधीन मैदानों का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.
आंगनबाड़ी में मूलभूत सुविधाएं दें
समाज कल्याण विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से वर्तमान में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निजी भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवन बनाने के लिए स्थल चिह्नित करने को कहा.
सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में डीसी ने Jharkhand मईया समान योजना के तहत विभिन्न माध्यमों से आए आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने, पेंशन लाभुकों का आधार सीडिंग और मोबाइल नंबर अपडेशन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
छठ घाटों की सफाई का निर्देश
आगामी छठ पर्व के मद्देनजर बैठक के दौरान डीसी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद और छावनी परिषद के अधिकारियों को छठ घाटों की सफाई सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सुरक्षा दृष्टिकोण से छठ घाट पर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर भी निर्देश दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
FASTag : सरकार ने लागू किया नया टोल नियम, बिना FASTag वाहन चालकों पर भारी जुर्माना
VIDEO: 'बाहर जो नैरेटिव चलता है वो अलग है', शुभमन ने रोहित-विराट के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
8वें वेतन आयोग पर मोदी सरकार का बड़ा ट्विस्ट? कर्मचारियों की सैलरी में क्या होगा धमाका!
दिवाली मनाने के घर जा रहे 3 लोगों की हादसे में मौत, बरेली में ऐक्सिडेंट के बाद दरवाजा काटकर निकाली बॉडी
Aaj Ka Mesh Rashifal : आर्थिक मामलों में आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत