प्रयागराज, 28 अप्रैल . केन्द्र सरकार की सबसे महत्वूपर्ण योजना जल जीवन मिशन एवं आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह निर्देश सोमवार को प्रयागराज मण्डलायुक्त विजय विश्ववास पंत ने ऑनलाइन समीक्षा के बाद दिया.
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत—प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में गौ आश्रय स्थलों पर सभी समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पांच वर्ष से अधिक लम्बित राजस्व वादों को शीर्ष प्राथमिकता पर की जाय. जीरो पावर्टी के तहत चिन्हित अत्यधिक गरीब परिवारों को शत-प्रतिशत रूप से योजनाओं से आच्छादित किया जाय.
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित करने तथा स्वीकृत आवेदन पत्रों के लाभार्थिंयों के ऋण को समय से वितरित किए जाने का निर्देश दिया है.
मंडलायुक्त ने मण्डलयीय अधिकारियों के साथ बिंदुवार ऑनलाइन समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है. समीक्षा बैठक में आईजीआरएस, जीरो पावर्टी की प्रगति, आवास प्लस सर्वे की स्थिति, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, निवेश पोर्टल, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम सूर्यघर योजना, सीडी रेशिओ, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड, राजस्व न्यायालयों में लम्बित वादों के निस्तारण सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गयी.
उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से बातचीत करके फीडबैक भी लेने के लिए कहा है. उन्होंने किसी भी दशा में शिकायतों का निस्तारण डिफाल्टर कटेगरी में नहीं होना चाहिए. शिकायतों के निस्तारण में डिफाल्टर पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी.
मण्डलायुक्त ने गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए गर्मी के मौसम के दृष्टिगत गोआश्रय स्थलों पर धूप से बचाव के लिए छांव एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने गौशालाओं में भूसे की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है. कहा कि जहां पर भी भूसे की खरीद के लिए अभी तक टेण्डर न हो पाया हो, तत्काल टेण्डर की प्रक्रिया पूरी करते हुए भूसे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये. उन्होंने अभियान चलाकर भूसा एकत्र कराये जाने के लिए कहा है. साथ ही साथ उन्होंने हरे चारे के लिए के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
वास्तु शास्त्र के अनुसार:- घर की महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये 7 काम वरना मां लक्ष्मी हो जाती है अप्रसन्न, धन का होता है बडा नुकसान। ⤙
इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के निशान, ये तस्वीरें हैं सबूत ⤙
हर्षा रिछारिया का वायरल वीडियो: सच क्या है?
नाखून काटने के शुभ दिन: धार्मिक दृष्टिकोण और ज्योतिषीय महत्व
सिर्फ एक निम्बू और लॉन्ग से कीजिये ऐसा उपाय दुश्मन भी देख कर घबराये ⤙