– जनजातीय युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिये उच्च शिक्षा विभाग की पहल
भोपाल, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जनजातीय युवाओं में नेतृत्व क्षमता और चरित्र निर्माण को बढ़ावा देने के लिए Gujarat की ओएसिस संस्था के सहयोग से मिसाल प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य जनजातीय युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी, नेतृत्व कौशल और समुदाय सेवा की भावना विकसित करना है, जिससे वे अपने समाज और राज्य में सकारात्मक बदलाव ला सकें. उच्च शिक्षा विभाग की यह पहल राज्य के शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्र में जनजातीय युवाओं को सशक्त नेतृत्व और समाज सेवा के लिए तैयार करने का एक अभिनव प्रयास है.
गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के तहत 11 से 16 सितम्बर तक Gujarat के बडोदरा में एक प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया जा चुका है जिसमें इस प्रोजेक्ट के लिये चयनित प्रदेश 10 जनजातीय जिलों के शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापक शामिल हुए थे. प्रशिक्षण के दौरान महाविद्यालय में एनएनएस का प्रभार संभाल रहे प्राध्यापकों को अपने-अपने महाविद्यालयों में जनजातीय युवाओं का चयन करके उन्हें कॉलेज के रोल मॉडल और समाज-सेवी नेतृत्व के रूप में तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी. प्रोजेक्ट के अगले चरण में अब ये प्राध्यापक अपने महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. जिसके तहत विद्यार्थियों को निबंध लेखन, समूह संवाद एवं प्रोजेक्ट वर्क का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. प्रशिक्षण कार्यकम का यह तीसरा चरण 7 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा.
100 युवा सामाजिक परिवर्तनकर्ता होंगें तैयार
प्रशिक्षण के बाद ओएसिस मिसाल प्रोजेक्ट के द्वारा 29 महाविद्यालयों में 100 युवा सामाजिक परिवर्तनकर्ताओं का चयन किया जाएगा. यह प्रक्रिया तीन चरणों में होगी :1. निबंध प्रतियोगिता: छात्रों के विचार और सामाजिक समस्याओं के समाधान के नवाचार जानने के लिए.2. समूह संवाद: टीम वर्क, सुनने और विचार साझा करने की क्षमता का मूल्यांकन.3. प्रोजेक्ट वर्क: समाज में वास्तविक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता और कार्यान्वयन क्षमता का परीक्षण.
तीनों चरण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले युवाओं को मिसाल विजेता घोषित किया जाएगा और उन्हें ओएसिस की ग्लोबली-प्रशंसित Live-Love-Learn (L3) कोर्स में शामिल किया जाएगा. यह कोर्स चार सप्ताह के residential workshops के माध्यम से आयोजित होगा.
उद्देश्य और दीर्घकालिक प्रभाव
– जनजातीय युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें नेतृत्व के योग्य बनाना.- युवाओं में चरित्र निर्माण और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना.- उनके माध्यम से महाविद्यालयों में सकारात्मक बदलाव और सामुदायिक विकास कार्यक्रम संचालित करना.
जनजातीय युवाओं का सशक्तिकरण
– विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह पहल 10,000–20,000 युवाओं तक लाभ पहुँचाने की क्षमता रखती है, विशेषकर आदिवासी क्षेत्र में. इसके माध्यम से नवीन नेतृत्व और समाज सेवा के रोल मॉडल तैयार होंगे.
Madhya Pradesh के जनजातीय युवाओं के लिए नेतृत्व और चरित्र निर्माण में यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा. चयनित एनएनएस अधिकारी और प्राध्यापक नोडल अधिकारी अपने कॉलेजों में इस कार्यक्रम के संचालन और युवा नेतृत्व विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले ये युवा नेतृत्वकर्ता आने वाले वर्षों में विद्यालयों, कॉलेजों और समुदायों में रोल मॉडल बनकर कार्य करेंगे.
प्रशिक्षण में शामिल जिले
– इंदौर, धार, उज्जैन, बड़वानी, रतलाम, खंडवा, झाबुआ, बैतूल, आलीराजपुर और छिंदवाड़ा जिले के कुल 29 शासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

Delhi NCR Schools Closed: प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू, बंद होंगे स्कूल? जानिए नियम

अमित शाह के घर डेढ़ घंटे तक हाई लेवल मीटिंग, अब एक्शन की तैयारी, IB, NIA, NSG एक्टिवेट

Video:18 साल की साली ने 55 साल के जीजा से रचा ली शादी, बोली- 'मेरा जीजा बूढ़ा नहीं है बाल बना ले तो स्मार्ट लगेगा'

शॉपर्स स्टॉप वालों ने कस्टमर से कैरी बैग के लिए 13 रुपये, अब लौटाने पड़ेंगे 26 हजार, जानें पूरा मामला

क्या 11 11 अंक शुभ है या अशुभ, अंकज्योतिष की यह गणना जानकर रह जाएंगे दंग





