Next Story
Newszop

बिना कारण मरीज हुआ रेफर, तो चिकित्सक पर होगी कार्रवाई : डीसी

Send Push

रामगढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में स्वास्थ्य विभाग को और मजबूत होना होगा। बिना कारण मरीजों को रेफर किया गया तो ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक पर कार्रवाई होगी। यह बातें डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कही।

समीक्षा बैठक के दौरान डीसी ने सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजो को रेफर किए जाने संबंधित मामलों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बिना किसी वैध कारण के किसी भी मरीज को रेफर नहीं करने का निर्देश दिया। डीसी ने सदर अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मातृत्व स्वास्थ्य और प्रसव संबंधित सुविधाओं की जानकारी लेते हुए मरीज को लाभ पहुंचाने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।

मरीज को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश

डीसी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को मिल रहे लाभ की समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने और प्रभावी तरीके से आयुष्मान भारत योजना का संचालन करते हुए प्रत्येक योग्य मरीज को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

वहीं मातृत्व स्वास्थ्य अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही डीसी ने सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में हो रहे प्रसव की जानकारी लेते हुए उपलब्ध सुविधाओं को और भी प्रभावी तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों की मृत्यु से संबंधित मामलों की गंभीरतापूर्वक जांच सुनिश्चित करने और संबंधित मामलों में ऑटोप्सी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने गर्भवती महिलाओं में हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामलों की पहचान प्रसव पूर्व जांच के दौरान विशेष ध्यान देते हुए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

24 घंटे आकस्मिक सेवाएं सुनिश्चित करें

मौके पर डीसी ने सदर अस्पताल सहित अन्य सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि में 24 घंटे सातों दिन आकस्मिक सेवाएं और प्रसव के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने वर्तमान में एमटीसी केंद्र के माध्यम से कुपोषित बच्चों के इलाज की केंद्रवार जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने केंद्र का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने और समाज कल्याण विभाग से समन्वय करते हुए कुपोषित बच्चों का इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

वहीं डीसी ने सदर अस्पताल सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने और ब्लड बैंक के सफल संचालन को लेकर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए

बैठक में उप विकास आयुक्त, डीएमओ स्वास्थ्य विभाग, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, डीएलओ चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now